Last Updated:August 15, 2025, 17:43 ISTहैंडीक्राफ्ट कारीगर अमर शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि वह हाथों से देवी-देवाओं की मूर्तियों को तैयार करते हैं.त्यौहारों पर कांच की मूर्तियों को ऑर्डर मिलना शुरु हो जाते हैं. अभी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां…और पढ़ेंदेश भर में कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.दुकानों पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप को महिलाएं खूब खरीद रही हैं. वहीं यूपी के फिरोजाबाद में भी कांच की सुंदर-सुंदर मूर्तियां तैयार की जा रही हैं. हैडीक्राफ्ट कारीगरों द्वारा इन मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है कांच से अलग-अलग साइज में बाल गोपाल और राधा कृष्ण की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है. वहीं देश भर से हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को लाखों के ऑर्डर भी मिल रहे हैं.
फिरोजाबाद मे कांच की मूर्तियां तैयार करने वाले हैंडीक्राफ्ट कारीगर अमर शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि वह हाथों से देवी-देवाओं की मूर्तियों को तैयार करते हैं.त्यौहारों पर कांच की मूर्तियों को ऑर्डर मिलना शुरु हो जाते हैं. अभी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां चल रही हैं.उनके यहां कांच को पिघलाकर हाथों से भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर और आकर्षक मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है. कारीगर ने कहा कि गैस की मदद से आग के जरिए कांच की पाइप पिघलाकर उसे मूर्ति का आकार दिया जाता है. जिसके बाद मूर्ति के ऊपर गोल्डन पॉलिश लगाई जाती है.जिससे मूर्ति बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं इन मूर्तियों को ऑर्डर के हिसाब से कई साइज में तैयार किया जाता है.हजार रुपए से शुरु होती है.
जानें कांच की मूर्तियों की कींमत कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कई साइज में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है.इनमें बाल गोपाल,राधा-कृष्ण और मुरली के साथ कृष्ण भगवान की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है. वहीं इन मूर्तियों की कींमत इनके साइज के अनुसार तय की गई है. जिसमें सबसे कम साइज की मूर्ति की कींमत हजार रुपए है.इसके बाद ग्राहक की पसंद के अनुसार इन मूर्तियों को तैयार किया जाता है जो 5 हजार रुपए तक की कीमत में ऑर्डर पर तैयार होकर जाती है. वहीं इस बार मथुरा से कांच की मूर्तियों के अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं.इस त्यौहार पर लाखों रुपए के बिजनेस की उम्मीद जताई जा रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :August 15, 2025, 17:43 ISThomeuttar-pradeshये कारीगर हाथों से बना रहा है भगवान श्रीकृष्ण की कांच की मूर्तियां