Last Updated:May 16, 2025, 21:41 ISTJalaun Latest News: जालौन में पुलिस की नाक के नीचे 5 बदमाश ने हथियारों के दम पर एक ज्वेलरी शॉप पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद हर तरफ दहशत का माहौल है.लूट की लाइव वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद. जालौन. यूपी के जालौन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कोच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सबसे व्यस्ततम बाजार में पांच हथियारबंद बदमाशों ने नगर में स्थित नवीन ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर तमंचों के दम पर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूटने की कोशिश की. वहीं लूट की लाइव वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस सीसीटीवी फुटेज में बदमाश ज्वेलरी शॉप को लूट कर भागते हुए भी देखे जा सकते हैं.
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. जबकि पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और दुकानदार से भी बातचीत की. इस घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोशों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन कर दिया है.
बता दें कि दोपहर करीब 4:00 बजे कोंच कोतवाली इलाके में स्थित नवीन ज्वेलर्स नाम की एक शॉप पर 5 हथियारबंद बदमाशों ने लूट करने के उद्देश्य से धावा बोल दिया. पांचों बदमाश दुकान में घुस गए और तुरंत तमंचे निकालकर दुकानदार संजीव कुमार व उनके स्टाफ को धमकाया. बदमाशों ने दुकानदार की छाती पर तमंचा तानकर कहा, “माल निकालो!” इसके बाद उन्होंने गहनों से भरी ट्रे और कैश काउंटर से नकदी लूटने की कोशिश की. असफल लूटपाट के बाद बदमाश तेजी से भाग निकले. दुकानदार ने उनका पीछा किया, लेकिन वे अंधेरी गलियों में गायब हो गए.
दुकान के सीसीटीवी कैमरों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड किया है. फुटेज से पता चलता है कि बदमाश युवा और स्थानीय भाषा बोल रहे थे तीन बदमाशों के हाथों में तमंचे थे, जबकि बाकी ने गहने समेटे. उन्होंने केवल 2-3 मिनट में असफल लूटपाट की और भाग निकले. इस असफल लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश मौके से भाग निकले जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए है. जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jalaun,Jalaun,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshज्वेलर्स की दुकान में घुसे 5 बदमाश, लूटा लाखों रुपए का सोना-चांदी