कानपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाल ही में ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर पंचायत सहायकों (Panchayat Assistant) की भर्ती की गई है. इस समय पितृ पक्ष चल रहा है, जिसके चलते ग्राम पंचायतों में चयनित पंचायत सहायक नियुक्ति पत्र लेने से पीछे हट रहे हैं. उन्हें शुभ मुहूर्त का इंतजार है. कानपुर में पंचायत सहायक के 102 ग्राम पंचायतों में चयनित उम्मीदवारों को नवरात्रि का इंतजार है. अधिकारियों के निर्देश के बाद भी वह नौकरी ज्वाइन करने नहीं पहुंच रहे हैं.
भारी बेरोजगारी का कलंक मिटाने के लिए पंचायत सहायक भर्ती चयनित 102 युवा शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों के निर्देश के बाद भी अब तक नियुक्ति पत्र नहीं लिए हैं. वहीं 471 ग्राम पंचायतों के उम्मीदवारों ने नियुक्ति पत्र लेकर काम भी शुरू कर दिया है. इस समय पितृ पक्ष चल रहा है. मान्यता के मुताबिक लोग इन दिनों कोई भी नया काम शुरू नहीं करते हैं. ऐसे में वह किसी भी नए और बड़े काम को नवरात्रों में ही शुरु करते हैं. यही वजह है कि वह लोग भी इसी मान्यता चलते पितृपक्ष के दिनों में नियुक्ति पत्र लेने से कतरा रहे हैं.
नव नियुक्त पंचायत सहायकों को शुभ मुहूर्त के लिए 7 अक्टूबर का इंतजार है, क्योंकि 7 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. कल्याणपुर के चयनित कुछ युवाओं ने बताया कि इन दिनों ज्वाइन करने से कुछ और दिनों की बेरोजगारी भली है, क्योंकि पंडित ने बताया है कि 7 से पहले यदि शुभ कार्य किया तो यह सरकारी नौकरी अधर में पड़ जाएगी.
कहां कितनों को शुभ मुहूर्त का इंतजार
डीपीआरओ कमल किशोर के मुताबिक अब तक कल्याणपुर में 7, चौबेपुर में 8, बिधनू में 11, घाटमपुर में 10, पतारा में आठ, भीतर गांव में 16, साल में 12, बिल्लौर में 11, शिवराजपुर में 13 लोगों ने नौकरी ज्वाइन नहीं की है. इन सभी को शुभ मुहूर्त का इंतजार है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

Raj Thackeray questions EC ahead of Maharashtra local body polls
A day earlier, Raut announced plans for a meeting with election officials in Maharashtra, led by party chief…