Health

Junk food directly attacks the brain know how fast food changes the way of thinking and understanding | जंक फूड का दिमाग पर सीधा वार, जानें कैसे बदलता है सोचने-समझने का तरीका?



अगर आप भी चॉकलेट बार, चिप्स और अन्य जंक फूड के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हाल ही में हुई एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सिर्फ 5 दिन तक हाई-कैलोरी और फैटी फूड खाने से दिमाग के काम करने के तरीके में बदलाव आ सकता है, जो मोटापे से जूझ रहे लोगों में देखे गए पैटर्न से मेल खाता है. इस अध्ययन में पाया गया कि शरीर के वजन या संरचना में बदलाव न होने के बावजूद, जंक फूड का सेवन दिमाग की एक्टिविटी पर गहरा असर डालता है. यह स्टडी ‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित हुई है.
जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ ट्यूबिंगन की न्यूरोसाइंटिस्ट स्टेफनी कुलमैन और उनकी टीम ने 29 हेल्दी पुरुषों पर यह अध्ययन किया. इनमें से 18 प्रतिभागियों को 5 दिनों तक हाई-कैलोरी डाइट दी गई, जिसमें हर दिन लगभग 1,500 कैलोरी के हाई-फैट और हाई-शुगर स्नैक्स शामिल थे. हालांकि, औसतन इन लोगों ने अपनी कैलोरी इनटेक को 1,200 कैलोरी प्रति दिन तक बढ़ाया. शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों के दिमाग में खून में फ्लो की इमेजिंग की, ताकि दिमाग की एक्टिविटी को समझा जा सके. यह इमेजिंग 5 दिन की अवधि से पहले, बाद में और एक हफ्ते बाद की गई.
स्टडी में क्या सामने आया?स्टडी में पाया गया कि सिर्फ 5 दिनों तक जंक फूड खाने के बाद ही प्रतिभागियों के दिमाग में उन क्षेत्रों में हाई एक्टिविटी देखी गई, जो फूड रिवॉर्ड और डाइट में बदलाव से जुड़े होते हैं. ये वही पैटर्न हैं, जो आमतौर पर मोटापा और इंसुलिन रेजिस्टेंस से जुड़े होते हैं.
स्टडी के अनुसार, “जब हम कुछ खाते हैं, तो शरीर इंसुलिन छोड़ता है, जो भूख को कंट्रोल करता है. लेकिन मोटे लोगों में दिमाग की इंसुलिन प्रतिक्रिया कमजोर हो जाती है, जिससे शरीर में भोजन को प्रोसेस करने का तरीका प्रभावित होता है. चौंकाने वाली बात यह है कि जंक फूड बंद करने के एक हफ्ते बाद भी, इन लोगों के दिमाग के उन हिस्सों में कम एक्टिविटी देखी गई, जो मेमोरी और भोजन से जुड़े विजुअल संकेत को समझने में मदद करते हैं.
क्या कहती हैं विशेषज्ञ?स्टेफनी कुलमैन ने बताया कि अध्ययन में शामिल हाई-कैलोरी फूड की मात्रा भले ही ज्यादा लगे, लेकिन यह त्योहारों या छुट्टियों के दौरान आमतौर पर खाए जाने वाले फूड पैटर्न जैसा ही है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Punjab police bust gangster–terror module; five held with foreign links
Top StoriesNov 22, 2025

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर-तerror मॉड्यूल का भंग किया, पांच गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें विदेशी संबंध हैं

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने एक गैंगस्टर-तerror मॉड्यूल को पकड़ लिया है, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया…

मेथी का साग इतना खास क्यों? इम्युनिटी से वजन घटाने तक कमाल के फायदे
Uttar PradeshNov 22, 2025

वाराणसी के दालमंडी में एक बार फिर शुरू हुई ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया, वीडीए ने चार मंजिला मकान पर कार्रवाई की।

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया का विरोध वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया…

Telangana Govt Issues GO Outlining Reservation Rules for Panchayat Elections
Top StoriesNov 22, 2025

तेलंगाना सरकार ने ग्राम सभा चुनावों के लिए आरक्षण नियमों के बारे में एक आदेश जारी किया है।

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आगामी ग्राम पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण के ढांचे के लिए एक सरकारी आदेश…

Scroll to Top