Sri lanka announced asia cup squad: एशिया कप टूर्नामेंट शुरू होने में एक हफ्ता बाकी है. आज श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2022 के लिए टीम घोषित कर दी है. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में 19 वर्षीय मथीशा पथिराना को जगह मिली है. आपको बता दें कि मथीषा पथिराना को जूनियर मलिंगा कहा जाता है. जो कि विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मलिंगा की तरह ही खतरा साबित हो सकते हैं.
श्रीलंका के लिए राहत की खबर है जूनियर मलिंगामथीषा पथिराना का बॉलिंग एक्शन बिल्कुल लसिथ मलिंगा की तरह है. जिस कारण लोग उनकी पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज से तुलना कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से श्रीलंका क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस टी20 में अच्छी नहीं रही है. ऐसे में टी20 फॉर्मेट में जूनियर मलिंगा काफी बड़ा रोल अदा कर सकते हैं और श्रीलंका की परफॉर्मेंस सुधर सकती है.
आईपीएल 2022 में किया था प्रभावितमथीषा पथिराना को 27 अगस्त को होने वाले श्रीलंका के पहले मुकाबले में जगह मिलने की संभावना काफी ज्यादा है. क्योंकि, उन्होंने आईपीएल 2022 में भी फैन्स को काफी प्रभावित किया था. हालांकि, उन्हें सिर्फ 2 मैच ही खेलने को मिले, लेकिन उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.61 रहा. जो कि अच्छा माना जा सकता है. इस दौरान मथीषा पथिराना ने सीएसके की तरफ से 2 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए.
एशिया कप 2022 के लिए घोषित श्रीलंका क्रिकेट टीमदासुन शनाका (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), पथुम निसंका, धनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बंडारा, वनिंदु हसरंगा, धनंजया डि सिल्वा, महेश तीक्ष्णा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वांडरसे, दुष्मंथा चमीरा, मथीषा पथिराना, चामिका करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), दिलशान मदुशंका और नुवानिंदु फर्नांडो.
सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग के बीच पहला क्वालीफायर
आज 20 अगस्त को सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग के बीच एशिया कप का पहला क्वालीफायर मैच है. अभी तक एशिया कप की 5 टीम घोषित हो चुकी हैं और छठी टीम की घोषणा होना बाकी है. इस जगह के लिए सिंगापुर, यूएई, कुवैत और हॉन्ग कॉन्ग आपस में मुकाबला कर रहे हैं. भारत में यह क्वालीफायर मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
NEW DELHI: Aimed at addressing the legal and institutional gaps in India’s response to cyber offences targeting women,…

