Uttar Pradesh

जुगाड़ वाहन के भरोसे मासूमों की जान, बागपत में बच्चों के जीवन से हो रहा है खिलवाड़

बागपत: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों और शहरों में बच्चों को स्कूल पहुंचाना और वापस लाना पैरेंट्स के लिए बड़ी मुश्किल का काम है. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए तमाम वाहन वाले यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं. पुरानी और कबाड़ हो चुकी गाड़ियों में बच्चों को धड़ल्ले से ढोया जाता है. इसमें वो सरकारी कर्मचारी भी मिले होते हैं जिनकी जिम्मेदारी इन पर लगाम लगाने की है. बच्चों की जान खतरे में डालकर जुगाड़ से मासूम बच्चों को स्कूल लाया और ले जाया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के कान पर जूं रेंगी है.बागपत में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में प्रतिबंधित जुगाड़ वाहन में स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाते हुए देखा जा सकता है. जुगाड़ वाहन के इस्तेमाल पर यातायात विभाग और आरटीओ विभाग द्वारा रोक लगी है. इसके बाद भी बागपत की सड़कों पर जुगाड़ वाहन धड़ल्ले से दौड़ाए जा रहे हैं. पहले  बागपत में स्कूली बच्चों के वाहनों के साथ हादसे भी हो चुके हैं.हालांकि, स्कूल विभाग से लेकर माता-पिता, प्रशासन और सरकार सब मिलकर बच्चों को सुरक्षित स्कूल भेजने का कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में लगातार बच्चों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है. स्कूली वाहन की जगह जुगाड़ वाहनों से बच्चों को स्कूल लाया जा रहा है.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बागपत आरटीओ राघवेंद्र सिंह ने कार्रवाई की बात कही है. बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी को लेटर लिखकर स्कूल विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. अब देखना है कि बागपत की सड़कों पर बेधड़क चल रहे इन जुगाड़ वाहनों पर कब प्रतिबंध लगेगा और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाला स्कूल विभाग कब सुधरेगा.FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 22:59 IST

Source link

You Missed

Dhanbad families refuse relocation; demand technical solution as toxic gas leak persists
Top StoriesDec 8, 2025

धनबाद के परिवारों ने स्थानांतरण को ठुकराया, तेजी से फैल रहे विषाक्त गैस के निकलने की समस्या का तकनीकी समाधान मांगा

अवाम का सच के अनुसार, BCCL प्रबंधन को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है; यदि कोई ठोस…

Scroll to Top