भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट के मैदान पर वापसी में अभी कुछ समय और भी लग सकता है. जसप्रीत बुमराह को जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान कमर के निचले हिस्से में चोट लग गई थी. सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने नहीं आए थे. जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर सस्पेंस जारी है.
बुमराह की क्रिकेट के मैदान पर कब होगी वापसी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह IPL के पहले या दूसरे सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे. यह मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बड़ा झटका है. जसप्रीत बुमराह ऐसे में मुंबई इंडियंस का कैंप अप्रैल में ही ज्वाइन कर पाएंगे. जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COI) में रिहैब कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को कमर के निचले हिस्से में चोट लगी है.
बुमराह पर आ गया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है. उन्होंने COI में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है. हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह अगले दो सप्ताह तक आईपीएल की शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे. मौजूदा स्थिति के अनुसार, अप्रैल के पहले सप्ताह में उनका क्रिकेट में वापसी करना वास्तविक लग रहा है. ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह के मुंबई के लिए पहले 3 या 4 मैचों से बाहर रहने की संभावना है.
बुमराह ने तेजी से गेंदबाजी शुरू नहीं की
पता चला है कि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक पूरी गति से गेंदबाजी शुरू नहीं की है. सूत्र ने कहा, ‘वह (जसप्रीत बुमराह) अभी सामान्य प्रक्रिया से काम कर रहे हैं. मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड को बढ़ाएगी. जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम द्वारा उन्हें मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है.’
अप्रैल में आईपीएल में शामिल होने की उम्मीद
संयोग से, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव के भी अप्रैल में आईपीएल में शामिल होने की उम्मीद है. इस बात को ध्यान में रखना होगा कि आईपीएल के तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड का कठिन दौरा करना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सबसे बड़ा लक्ष्य जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में अधिक से अधिक टेस्ट मैचों के लिए फिट करना है. रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बने रहने को लेकर भी अनिश्चितता है. अगर सेलेक्टर्स किसी युवा खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाते तो जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में होंगे बड़े बदलाव
पता चला है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के चोटिल होने की संभावना को देखते हुए सेलेक्टर्स इंग्लैंड के पूरे दौरे का प्लान इन दो तेज गेंदबाजों के इर्द-गिर्द नहीं बनाना चाहते हैं. सूत्र ने कहा, ‘शमी और बुमराह लंबे आईपीएल टूर्नामेंट में कैसे टिके रहते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा. शमी पर लगातार नजर रखी जा रही है. अगर सेलेक्टर्स दोनों को दो-तीन टेस्ट के लिए साथ लाते हैं, तो यह आदर्श स्थिति होगी. टीम मैनेजमेंट भी दोनों को सभी टेस्ट एक साथ खेलने के लिए मजबूर करने से सावधान रहेगा. कोई नहीं चाहता कि दोनों में से कोई भी टेस्ट सीरीज के बीच में ही चोटिल हो जाए, जैसा कि सिडनी में बुमराह के साथ हुआ था. ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ अकेले बुमराह पर निर्भर था.’ मोहम्मद सिराज का टेस्ट टीम में अपना स्थान बरकरार रखना लगभग तय है, जबकि हर्षित राणा और आकाशदीप को अपनी दावेदारी साबित करनी होगी. मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह भी इस दौड़ में शामिल हैं. इंग्लैंड टेस्ट से पहले भारत ‘ए’ का दौरा अहम होगा.
Protest outside Delhi HC against suspension of Kuldeep Sengar’s jail term
NEW DELHI: A protest was held outside the Delhi High Court here on Friday against the suspension of…

