T20 World Cup 2022: टीम इंडिया इस बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगी, जो पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, लेकिन एक भारतीय दिग्गज ने बताया कि जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया का बॉलिंग डिपार्टमेंट बेहद खतरनाक है.
बुमराह के बिना भी खतरनाक है भारत का बॉलिंग डिपार्टमेंट
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को लगता है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण विपक्षी टीमों को अपनी बल्लेबाजी रणनीति पर पुनर्विचार करने पर मजबूर करेगा. संजय बांगर ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में, उन्हें उम्मीद है कि युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या मोहम्मद शमी और दीपक चाहर उनकी कमी को पूरा कर सकेंगे.’
इस दिग्गज ने गिनवाए मैच विनर्स के नाम
संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘क्रिकेट लाइव’ शो में कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम से बुमराह की अनुपस्थिति का मतलब है कि भारत को एक लचीले गेंदबाज से भी वंचित किया जाएगा, जो टी20 वर्ल्ड कप में खेल के किसी भी चरण में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.’ संजय बांगर ने आगे कहा, ‘तो, भारत के लिए एक बड़ा झटका, लेकिन फिर भी एक की जगह दूसरे खिलाड़ी के लिए बेहतर मौका है. उम्मीद है कि शायद उनकी जगह दीपक चाहर या शमी और अर्शदीप ले सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में एक छाप छोड़ सकते हैं.’
टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेल और आगे बढ़ेगा
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने स्वीकार किया कि भारत बुमराह की सेवाओं को बहुत मिस करेगा, जिनके पास ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने का पर्याप्त अनुभव था और उन्हें उम्मीद है कि उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेल और आगे बढ़ेगा.
(Content Credit – IANS)
EC appoints five nodal officers for EVM first-level checking ahead of 2026 Bengal assembly polls
KOLKATA: The Election Commission said it has appointed five nodal officers for first-level checking (FLC) of the electronic…

