सृजित अवस्थी/पीलीभीत. शहर के गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित पंचमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर के ट्रस्ट की ओर से जानकी रसोई संचालित की जाती है. वैसे तो संस्था जरूरतमंदो को महज 10 रुपए में भोजन कराती है. लेकिन अब संस्था की ओर से नई कवायद शुरू की गई है. जिसके तहत जानकी रसोई की ओर से निशुल्क भोजन कराया जाएगा.

संकट मोचन पंचमुखी हनुमान बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सेवक शिरीष सक्सेना के मुताबिक जानकी रसोई को संकट मोचन हनुमान बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है. 10 रुपए की थाली में सब्जी, दाल, चार रोटी और चावल होते हैं. इससे जरूरतमंदों की मदद हो रही है. इस रसोई का खर्च मन्दिर में आने वाले दान राशि से चलाया जाता है. लेकिन जरूरतमंदो को मुफ्त में खाना मुहैया कराने के लिए संस्था एक नई कवायद शुरू कर रही है. इसके तहत लोगों को बस एक बोतल में किसी भी तरह की पॉलीथिन या पैकेट्स को इकट्ठा करना है. जानकी रसोई के काउंटर पर इस पैकेट को से कर आप आसानी से निशुल्क भोजन की थाली प्राप्त कर सकेंगे.

स्वच्छता के योगदान के लिहाज से उठाया कदमअधिक जानकारी देते हुए शिरीष सक्सेना ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से जनसेवा के लिहाज से तमाम कार्य किए जाते हैं. इसके साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाता है. ऐसे में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह कवायद शुरू की गई है. इस जरिए से कुछ ही सही लेकिन साफ सफाई जरूर होगी.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 18:23 IST



Source link