Sports

Josh Hazelwood said he is now well prepared for T20 World Cup 2021 |IPL से ये गेंदबाज हुआ और भी घातक, अब T20 वर्ल्ड कप में आग लगाने को है तैयार| Hindi News,



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि हाल में यूएई में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मैच खेलने का पर्याप्त समय मिला जो टी20 विश्व कप की ‘परफेक्ट’ तैयारी थी और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उन्हें इसका फायदा मिलेगा.
आईपीएल से हुई अच्छी तैयारी 
30 साल के हेजलवुड ने आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने का फैसला किया था जबकि उनके हमवतन साथी तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन यूएई में इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए नहीं आए थे. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले हेजलवुड के हवाले से आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए यही मेरी सोच है. यहां के हालात- मौसम काफी गर्म है और विश्व कप से पहले टी20 के कई मैच खेलने का मौका मिलना परफेक्ट है.’
वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं हेजलवुड
खिताब जीतने वाले सुपरकिंग्स का हिस्सा बनने के बाद हेजलवुड अब अबुधाबी में राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए हैं. यूएई के हालात और धीमी पिचों की अच्छी जानकारी रखने वाले हेजलवुड ने पिछले छह साल से अधिक टी20 मैच पिछले छह महीने में खेले हैं और इसका कारण आईपीएल जैसी लीग भी हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अब अपनी भूमिका को लेकर काफी आश्वस्त हूं. चेन्नई हो या ऑस्ट्रेलिया, मेरी भूमिका काफी समान है, शुरुआत में कुछ ओवर और फिर अंत में कुछ ओवर. इसलिए मैं किसी भी स्थिति को लेकर आत्मविश्वास से भरा हूं.’
अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं
हेजलवुड ने कहा, ‘आप एक गेंदबाज के रूप में कभी टी20 में दबदबा नहीं बना सकते, मुझे ऐसा नहीं लगता. लेकिन मैं अपने खेल को लेकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं.’आईपीएल के दूसरे चरण में हेजलवुड ने नौ मैच खेले और सुपरकिंग्स के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल रहे. पिंडली में चोट के कारण आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स के मैचों से बाहर रहे ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है और शनिवार को अबुधाबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम के पहले विश्व कप मैच में खेल सकते हैं.



Source link

You Missed

Congress slams govt after US president repeats 'Russian oil import' claims
Top StoriesOct 21, 2025

कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘रूसी तेल आयात’ के दावों को दोहराया है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा अगर वह…

BJP MP Medha Kukrani purifies Pune fort with gaumutra after Muslim woman offers namaz
Top StoriesOct 21, 2025

भाजपा सांसद मेधा कुकरनी ने पुणे किले को गौमूत्र से शुद्ध किया बाद में मुस्लिम महिला ने नमाज पढ़ी

शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शनिवारवाड़ा किले में कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल…

Scroll to Top