Sports

Jos Buttler dedicates reaching IPL 2022 Final to Late RR Captain Shane Warne |IPL 2022: ‘हमें पता है कि वो हमें देख रहे हैं’, बटलर ने फाइनल में पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज को किया याद



Jos Butler, Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न को याद किया है. रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में बटलर ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. बटलर आईपीएल के इस सीजन में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं. 
मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी रही और वह 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद एलिमिनेटर मैच के हीरो रजत पाटीदार ने एक बार फिर आरसीबी के लिए मोर्चा संभाला और 42 गेंदों में 58 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स के लिए 158 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. 
बटलर ने वॉर्न को किया याद 
आरसीबी के लिए 158 रनों का लक्ष्य नाकाफी साबित हुआ. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दी. बटलर ने इस सीजन का अपना चौथा शतक बनाया. लेकिन टीम की जीत के बाद कहने के लिए उनके पास दिल को छू लेने वाले शब्द थे. उन्होंने इसे राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और आईपीएल जीतने वाले पहले कप्तान शेन वार्न को समर्पित किया. 
जोस बटलर ने जीत को राजस्थान के पूर्व कप्तान शेन वार्न को समर्पित किया. बटलर ने कहा, “शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं. वह पहले ही सीज़न में टीम को सफलता दिलाए थे. हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे हैं. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top