अखिलेश सोनकर/ चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में फोन ना उठाने को लेकर एक महिला डॉक्टर के हंगामा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला सरकारी डॉक्टर है जिसकी विद्युत विभाग में तैनात एक जेई से दोस्ती थी. फिर ऐसा क्या हुआ कि महिला डॉक्टर पावर हाउस पहुंच गई और गाली-गलौज करने लगी. जो खूब वायरल हो रहा है.दरअसल मामला चित्रकूट जिले में पहाड़ी ब्लॉक के कस्बे का है. जहां प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर आकांक्षा यादव की दोस्ती विद्युत विभाग के जेई ईश्वर सिंह यादव से थी. जो पहाड़ी ब्लाक के पावर हाउस में तैनात है. दोनों की आपस में खूब बातचीत होती थी. लेकिन जेई की शादी किसी और के साथ तय हो गई. इसके बाद जेई ने महिला से बात करना बंद कर दिया था और उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. जिससे परेशान महिला डॉक्टर ने आक्रोशित होकर जेई के पावर हाउस पहुंच गई और जेई का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे खूब भद्दी-भद्दी गालियां देकर हंगामा काटने लगी. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो किसी विद्युत कर्मियों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो अब खूब वायरल हो रहा है.पुलिस ने जेई के खिलाफ बैठाई जांचवहीं हंगामा और पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंची. जहां दोनों ने कुछ ही घंटों बाद समझौता कर लिया. लेकिन वीडियो वायरल होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने महिला डॉक्टर को तलब कर लिया है. प्रथम दृष्टया मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला को पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर दिया, और डॉक्टरों की 2 सदस्य टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दे दिए हैं. साथ ही कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में आरोपी डॉक्टर महिला और जेई मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 18:59 IST
Source link
Death toll rises to 12; NIA takes over probe
Uttar Pradesh Anti-Terror Squad (ATS) has been conducting raids in Saharanpur, Lucknow, and Muzaffarnagar following the Delhi blast.…

