Sports

Jonny Bairstow statement on his injury included in test team england vs ireland | Jonny Bairstow: इस दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ दी थी पैरों पर खड़े होने तक की उम्मीद, अब टेस्ट टीम में मिली जगह



England Cricket Team, Jonny Bairstow: कभी-कभी चोट किसी खिलाड़ी के करियर पर खतरा बन जाती है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी तो हताश हो जाते हैं तो कुछ लगातार मेहनत करते हैं. ऐसा ही एक क्रिकेटर है जिसने चोट के कारण अपने पैरों पर खड़े होने की उम्मीद तक छोड़ दी थी, लेकिन अब उसी दिग्गज को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गोल्फ खेलते समय लगी थी चोटइंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को उम्मीद नहीं थी कि अगस्त में गोल्फ खेलते समय लगी गंभीर चोट के बाद वह दोबारा चल भी सकेंगे. चोट के कारण बेयरस्टो 8 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और अब आयरलैंड के खिलाफ (England vs Ireland) अगले महीने होने वाले एक टेस्ट के लिए उन्हें टीम में चुना गया है.
फिर चल सकूंगा या नहीं…
बेयरस्टो ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘मुझे तब लगा था कि पता नहीं दोबारा चल सकूंगा या नहीं, दौड़ पाऊंगा या नहीं या क्रिकेट फिर खेल भी सकूंगा कि नहीं. मेरे दिमाग में यही सब चल रहा था. यह इस पर निर्भर करता है कि इन सब चीजों के बारे में कितना सोच रहे हैं.’
अब पूरी तरह तैयार 
33 साल के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘दोबारा मैदान पर आने तक कई चीजें चलती है. शायद दर्द रहेगा लेकिन जब भी चोट लगती है तो ऐसा ही होता है. शायद मैं पहले की तरह नहीं दौड़ सकूंगा. अब फिटनेस का स्तर अलग होगा लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.’ बेयरस्टो ने अभी तक के करियर में 89 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 12 शतक और 23 अर्धशतकों की बदौलत कुल 5482 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 95 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में बेयरस्टो ने 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए कुल 3634 रन बनाए हैं.
जरूर पढ़ें
 



Source link

You Missed

Omar Abdullah completes one year as J-K CM, statehood restoration still pending
Top StoriesOct 16, 2025

ओमार अब्दुल्ला ने एक साल पूरे किए जे-के सीएम के रूप में, राज्य की स्थिति की बहाली अभी भी लटकी हुई है

जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जा की रक्षा और राज्य की बहाली के लिए पार्टी के वादों को पूरा करने…

Vaishnaw says on course to lead in rail tech & engineering innovation
Top StoriesOct 16, 2025

वैश्नाव ने कहा कि रेल तकनीकी और इंजीनियरिंग नवाचार में आगे बढ़ने के लिए हम पर्याप्त रूप से प्रगति कर रहे हैं।

भारत ने हाइड्रोजन ट्रेन की प्रौद्योगिकी की आयात नहीं की, बल्कि देश ने स्वदेशी रूप से 2,400 kW…

Scroll to Top