IND vs ENG 2nd Test: वर्ल्ड क्रिकेट के बेहद खतरनाक और खूंखार गेंदबाजों में से एक जोफ्रा आर्चर को 2 जुलाई से एजबेस्टन में भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. जोफ्रा आर्चर की वापसी टीम इंडिया के लिए सबसे भयानक खतरों में से एक है. बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा.
टीम इंडिया के लिए है सबसे भयानक खतरा
जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ फरवरी 2021 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. जोफ्रा आर्चर इस हफ्ते की शुरुआत में चार साल में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए ससेक्स की टीम में लौटे. जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में डरहम के खिलाफ खेले गए काउंटी मैच में हिस्सा लिया था, जो ड्रॉ रहा. जोफ्रा आर्चर ने पहली पारी में गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 18 ओवर फेंके थे. जोफ्रा आर्चर ने इस दौरान 8 मेडन ओवर डाले और सिर्फ 32 रन दिए थे. जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट भी लिया था.
जोफ्रा आर्चर इस वजह से हैं बेहद खतरनाक
जोफ्रा आर्चर लगातार 140 Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. जोफ्रा आर्चर इसके अलावा घातक यॉर्कर गेंदें और शॉर्ट पिच गेंदें डालकर बड़े से बड़े बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से गेंदबाजी होती है. ड्यूक गेंद को खेलना कूकाबूरा और एसजी की तुलना में बहुत मुश्किल होता है. जोफ्रा आर्चर ड्यूक गेंद का इस्तेमाल कर घातक तरीके से शिकार करने में माहिर हैं. भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं.
जोफ्रा आर्चर का रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की धरती पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.86 की औसत और 2.86 की इकोनॉमी से 30 विकेट लिए हैं. जोफ्रा आर्चर ने इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड के खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इंग्लैंड की पिचों पर जहां गेंद स्विंग और सीम करती है, ऐसे हालात में जोफ्रा आर्चर बेहद खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं. जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं. जोफ्रा आर्चर गेंद को तेजी के साथ हवा में मूव कराने का यूनिक टैलेंट रखते हैं. जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं. भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और साई सुदर्शन को जोफ्रा आर्चर बहुत परेशान कर सकते हैं.
PM Modi highlights outcomes of visit
ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

