Joe Root 37th Test Hundred: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के बल्ले से एक और शतक जड़ दिया है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दूसरे दिन रूट ने टेस्ट करियर का अपना 37वां सैकड़ा बनाया. पहले दिन स्टंप्स तक 99 रन बनाकर नाबाद लौटे रूट ने दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया. जसप्रीत बुमराह की ऑफ स्टंप की ओर फेंकी गई गेंद को रूट ने चौके के लिए भेजा और शतक को सेलिब्रेट किया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दिग्गजों में टॉप-5 में आ गए हैं.
रूट ने ठोका 37वां टेस्ट शतक
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जो रूट ने एक और शतक ठोक दिया. यह उनकी पिछली तीन टेस्ट पारियों में लगातार तीसरी सेंचुरी है. रूट ने 192 गेंदों का सामना करते हुए यह शतक ठोका. इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में एंट्री मार ली है. द्रविड़ ने टेस्ट में 36 शतक बनाए थे, जबकि रूट 37 शतक के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ को भी इस मामले में पीछे छोड़ा, जिनके नाम भी 36 टेस्ट शतक हैं. रूट से आगे अब सिर्फ चार दिग्गज हैं. सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38).
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
51 – सचिन तेंदुलकर45 – जैक्स कैलिस41 – रिकी पोंटिंग38 – कुमार संगकारा37* – जो रूट
लॉर्ड्स के नए ‘लॉर्ड’ बने
रूट इस शतक के साथ ही लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के नए लॉर्ड भी बन गए हैं. दरअसल, अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मैदान पर सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम लॉर्ड्स में 8 शतक दर्ज हैं. रूट का यह लॉर्ड्स में 9वां शतक है. टेस्ट में उनका यहां 8वां शतक है, जबकि वनडे में भी वह लॉर्ड्स में एक सेंचुरी बना चुके हैं. इतना ही नहीं रूट इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रूट के यहां 2531 रन हैं. इस मामले में भी उन्होंने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2513 रन बनाए थे.
जयवर्धने को छोड़ा पीछे, अमला की बराबरी
जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे को छोड़ा. जयवर्धने के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 54 सेंचुरी हैं. रूट ने 55वां शतक पूरा करते ही साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ओपनर हाशिम अमला की बराबरी कर ली. अमला ने भी तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 55 शतक बनाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर – 100विराट कोहली – 82 रिकी पोंटिंग – 71कुमार संगाकारा – 63जैक्स कैलिस – 62हाशिम अमला – 55जो रूट – 55*
टेस्ट में 13 हजारी हैं रूट
बता दें कि जो रूट टेस्ट में 13000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सिर्फ 5वें बल्लेबाज हैं. उन्होंने इसी साल यह उपलब्धि हासिल की और सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस के क्लब में शामिल हुए. रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी 5वें नंबर पर हैं. वह इस मामले राहुल द्रविड़ (13288 रन) और जैक्स कैलिस (13289 रन) से आगे निकलने से कुछ रन दूर हैं. रूट के नाम टेस्ट में 13219 रन हैं.
Around 1.36 crore voters will be called for SIR hearings in West Bengal: CEO
KOLKATA: Around 1.36 crore voters will be called for hearings as part of the Special Intensive Revision (SIR)…

