Sports

Joe Root scored just 10 runs in a match and was bought by Rajasthan Royals for 1 crore in the IPL auction | IPL 2023: आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी की आई मौज, मात्र 10 रन के लिए मिल गए 1 करोड़!



Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता टीम का फैसला हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में पांचवीं बार ट्रॉफी जीतकर सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. अब दोनों टीमों के नाम आईपीएल की पांच-पांच ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड हो गया. इस पूरे सीजन में एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसे मात्र 10 रन बनाने के 1 करोड़ रुपए मिल गए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर स्क्वॉड में शामिल किया था. जिसके बाद यह उम्मीद थी कि इस अनुभवी खिलाड़ी को सीजन में अच्छे खासे मौके दिए जाने वाले हैं, लेकिन ऐसा है नहीं हुआ. पहले तो उन्हें शुरुआती मुकाबलों में प्लेइंग-11 में मौका ही नहीं दिया गया और इसके बाद जब उन्हें मौका दिया गया तो उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई.
पूरे सीजन में मिला मात्र 1 मैच
शुरुआती मुकाबलों में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किए जाने के बाद आखिरकार उन्हें आईपीएल के दूसरे हाफ में तीन मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. हालांकि, उन तीन मैचों में उनकी सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी आई और इस बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 10 रन बनाए. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि जब मैनेजमेंट को उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल ही नहीं करना था तो उन्हें इतनी भारी रकम देकर खरीदा क्यों गया था. 
टी20 क्रिकेट में ऐसे रहे हैं आंकड़े
बात करें रूट के टी20 करियर की तो उन्होंने अब तक खेले 32 टी20 मैचों में 35.72 की औसत और 126.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 893 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़ दिए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन रहा है. वहीं, अपनी गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों में 6 विकेट भी हासिल किए हैं.



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top