Sports

Joe root make 10000 run in test cricket youngest player sachin tendulkar eng vs nz |Eng vs NZ: Joe Root ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड



Joe Root ENG vs NZ: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. जो रूट की पारी के दम पर ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. इस मैच में रूट ने शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी की बदौलत ही महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. 
रूट ने बनाया ये रिकॉर्ड 
लॉर्डस में पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 170 गेंदों में 115 रन बनाए. इस पारी को खेलने के साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी बने. रूट दस हजार का आंकड़ा छूने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने हैं. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बना चुके हैं. 
सचिन तेंदुलकर को छोड़ पीछे 
जो रूट ने महज 31 साल 157 दिन की उम्र में 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए. इसके साथ ही वे हमवतन एलिस्टर कुक के बराबर पहुंच गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. खास बात ये है कि एलिस्टर कुक ने भी 31 साल 157 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 
रूट से पहले ये खिलाड़ी बना चुके हैं 10000 रन 
जो रूट 10,000 टेस्ट रन के मुकाम तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, सुनील गावस्कर, एलिस्टर कुक और यूनिस खान शामिल हैं. 
कुक ने दिया ये बयान 
एलिस्टर कुक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, ‘मैं बहुत खुश था कि रूट ने शानदार शतक के साथ 10,000 रन का मुकाम हासिल किया. वह सभी फॉर्मेट्स में इंग्लैंड का सबसे पूर्ण बल्लेबाज है और कम उम्र के भी हैं. जब रूट ने दबाव में शानदार नाबाद पारी के दम पर 10,000 रन के क्लब में प्रवेश किया, खासकर जब इंग्लैंड 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 69/4 था, तो मुझे खुशी हुई कि रूट ने उस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया.’



Source link

You Missed

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

Scroll to Top