Joe Root Completed 13000 Test Runs: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे कर लिए. वह अब सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों के महारिकॉर्ड के और ज्यादा करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने नॉटिंघम में गुरुवार (22 मई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र चार-दिवसीय टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. मैच के पहले दिन रूट ने इतिहास रच दिया. वह टेस्ट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने 153 टेस्ट मैच में इस आंकड़े को पार किया.
रूट ने ऐसे रचा इतिहास
जो रूट ने 13 हजार रन पूरे करने के लिए 28 रन बनाने थे. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के 80वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. रूट ने जिम्बाब्वे के गेंदबाज विक्टर न्याउची की गेंद पर 13 हजार रन पूरे किए. वह 44 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ब्लेसिंग मुजरबानी ने सीन विलियम्सन के हाथों कैच कराया.
कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा
जो रूट ने अपनी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कैलिस ने 159 टेस्ट मैचों में 13000 रन पूरे किए थे. रूट ने उनसे छह मैच कम खेलकर इस उपलब्धि को हासिल कर लिया. भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 160 टेस्ट मैच खेले थे.
Enough said. pic.twitter.com/wYdaIAiVhm
— England Cricket (@englandcricket) May 22, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच गुजरात टाइटंस की जर्सी का रंग क्यों बदला? इसके पीछे का रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान
टेस्ट मैचों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (मैच)
जो रूट (इंग्लैंड) – 153जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 159राहुल द्रविड़ (भारत) – 160रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 162सचिन तेंदुलकर (भारत) – 163
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे ‘बुजुर्ग’ कप्तान, राहुल द्रविड़ से आगे निकल गया यह दिग्गज खिलाड़ी
सबसे पीछे भी रूट
मैचों के लिहाज से सबसे कम मुकाबलों में 13 हजार टेस्ट रन तो जो रूट ने पूरे कर लिए, लेकिन पारियों के हिसाब से वह सबसे पीछे हैं. उन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 279 पारियां खेलीं. सबसे कम पारियों में 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 266 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. जैक्स कैलिस ने 269, रिकी पोंटिंग ने 275 और राहुल द्रविड़ ने 277 पारियां खेली थीं.
Source link