Sports

‘जो करना था, मैंने किया बराबर..’ रोहित शर्मा की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मची खलबली



लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के बीच एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को पीछे से गले लगाकर चौंका दिया.
रोहित शर्मा की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के मेंटॉर जहीर खान के साथ बातचीत कर रहे थे. यह वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो गया, जिसमें दो भारतीय क्रिकेट सितारों के बीच की दोस्ती के खास पल को कैद कर लिया. इस वीडियो में रोहित शर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जो करना था, मैंने किया बराबर. अभी मेरेको कोई करने की जरूरत नहीं है.’ इससे पहले ऋषभ पंत ने मजाकिया अंदाज में ‘हांजी!’ कहकर रोहित शर्मा को रोका.
 (@mipaltan) April 3, 2025

रोहित और पंत पर रहेगी निगाह
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें जब आमने-सामने होंगी तो सभी की निगाह रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का इस सीजन में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और तीन मैचों में उसके केवल दो अंक हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय है. यही बात लखनऊ के कप्तान पंत पर भी लागू होती है जो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इन दोनों प्रमुख बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का असर परिणाम पर साफ नजर आ रहा है.
जसप्रीत बुमराह की चोट चिंता का विषय
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स दोनों ही टीमों ने अभी तक तीन में से केवल एक मैच जीता है और ऐसे में आज होने वाले मैच में जो टीम परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाएगी, उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी. यही नहीं इस बार क्यूरेटर घरेलू टीमों के अनुकूल पिच तैयार नहीं कर रहे हैं जिस पर कुछ फ्रेंचाइजी के कोच और खिलाड़ियों ने खुलकर नाराजगी व्यक्त की है. ऐसे में पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम की जीत की संभावना बढ़ जाएगी. मुंबई के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट भी चिंता का विषय है. बुमराह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने चुप्पी साध रखी है.



Source link

You Missed

Scroll to Top