नई दिल्ली: विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाज टूटी है. इन दो दिग्गजों की जगह रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने ली. अब कुछ ही दिन पहले विराट को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया. इसी बीच ने कप्तान रोहित ने राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
टीम में रोहित-राहुल करेंगे ये काम
भारत की सफेद गेंद की टीम के कप्तान रोहित शर्मा खिलाड़ियों के बीच ‘मजबूत रिश्ता’ बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि टीम के उत्कृष्टता के इस लक्ष्य को हासिल करने में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनकी मदद करेंगे. रोहित को हाल में विराट कोहली की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दे क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं.
रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ को एक साक्षात्कार में बताया, ‘हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और हां, राहुल भाई निश्चित रूप से ऐसा करने में हमारी मदद करेंगे. इसलिए हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलोगे तो काफी दबाव होगा. काफी लोग काफी सारी बातें बोलेंगे, सकारात्मक और नकारात्मक. क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण यही है कि मेरा ध्यान अपने काम पर लगा रहे, न कि अन्य लोग किस बारे में बात कर रहे हैं. आपका इन चीजों पर नियंत्रण नहीं होता.’
रोहित करेंगे ये काम
6
भारतीय कप्तानों के लिए पिछले कुछ वर्षों में मंत्र यही रहा है कि ‘नियंत्रित करने वाली चीजों पर ही नियंत्रण करो’ और रोहित भी इससे इतर नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा यह कहता रहा हूं और लाखों बार मैं यही कहूंगा, यह संदेश टीम के लिए भी है, टीम समझती है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो काफी चर्चाएं होंगी ही लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि उसी पर ध्यान लगाएं कि हमें क्या करना है.’
रोहित ने कहा, ‘जो (फोकस) मैच जीतना है और वैसा ही खेल दिखाओ जिसके लिए आप जाने जाते हो. मुझे लगता है कि बाहर जो बातें होती हैं वे महत्वहीन होती हैं और महत्वपूर्ण यही होता है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, मैं किसी खिलाड़ी के बारे में क्या सोचता हूं यही महत्वपूर्ण है.’
aaj ka Mesh rashifal 31 January 2026 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल, 31 जनवरी 2026
Last Updated:January 31, 2026, 00:13 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 31 January 2026 : आज शिशिर ऋतु माष माघ…

