IPL 2025: ‘क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है’ ये कहावत आईपीएल में बिलकुल सही साबित होती नजर आई है. इतिहास पलटकर देखें तो 5-5 खिताब अपने नाम करने वाली सीएसके और एमआई हैं और ज्यादातर सीजन में इनकी बादशाहत देखने को मिलती है. लेकिन अब वक्त का पहिया घूम चुका है जो इन सबसे बड़ी चैंपियन टीमों से इतिहास में नहीं हुआ वो पंजाब किंग्स ने महज 2 सीजन में कर दिखाया है. बात चाहे सबसे बड़े चेज की हो या फिर सबसे छोटे डिफेंड की, नाम पंजाब का टॉप पर देखने को मिलेगा.
IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स का आईपीएल में केकेआर से अलग ही नाता नजर आया है. आईपीएल 2024 में एक मुकाबला हुआ जहां टीम को 261 रन का पहाड़ चढ़ना था. उस दौरान भी पंजाब का विनिंग परसेंटेज 1 या 2 होगा, लेकिन इसे टीम ने जीत में तब्दील कर केकेआर को गहरा जख्म दिया. अब एक बार फिर केकेआर के उस जख्म पर पंजाब किंग्स ने कील ठोक दी है. पंजाब ने महज 112 रन के टोटल को डिफेंड कर केकेआर को मुंह छिपाने पर मजबूर कर दिया. इसी के साथ दोनों रिकॉर्ड पंजाब ने अपने नाम कर लिए हैं. पंजाब आईपीएल में सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने वाली टीम बनी है जब मुकाबला पूरे 20 ओवर का हुआ.
1 था विनिंग परसेंटेज
चंडीगढ़ के मैदान पर जब पंजाब की टीम महज 111 के स्कोर पर सिमटी तो केकेआर की जीत का प्रतिशत आसमान छू रहा था. लेकिन पंजाब के बॉलर्स ने असंभव को संभव कर दिखाया. चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए जबकि मार्को यान्सन ने 3 विकेट लेकर केकेआर को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. केकेआर को 12 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें… PBKS vs KKR: रसेल या कोई और नहीं… अजिंक्य रहाणे ने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, दान दे दी पंजाब को जीत
रहाणे ने नहीं लिया रिव्यू
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को युजवेंद्र चहल ने अपने जाल में फंसाया. रहाणे ने रिव्यू लेना ठीक नहीं समझा और डग आउट में चले गए. लेकिन बाद में पता चला कि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी. इसके बाद ताश के पत्तों की तरह केकेआर की टीम बिखर गई. टारगेट से 12 रन पहले ही पूरी टीम ही सिमट गई. रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल समेत कई बड़े नाम फुस्स नजर आए.
Rahul Gandhi tears into BJP over vote theft allegations
Additionally, Rahul Gandhi, during his rally, vowed to change the ‘CEC and Other Election Commissioners Bill, 2023’ and…

