जो 145 साल में नहीं हुआ… वो इंग्लैंड क्या करेगा, ओवल के मैदान पर ऐसा करना नामुमकिन, भारत 2-2 से ड्रॉ करेगा सीरीज!

admin

जो 145 साल में नहीं हुआ... वो इंग्लैंड क्या करेगा, ओवल के मैदान पर ऐसा करना नामुमकिन, भारत 2-2 से ड्रॉ करेगा सीरीज!



IND vs ENG 5th Test: भारतीय फैंस में हलचल मची हुई है कि कहीं इंग्लैंड की टीम ओवल टेस्ट में भारत के दिए 374 रनों के टारगेट को चेज न कर ले. लेकिन, घबराने की जरूरत नहीं है… क्योंकि जो 145 साल में कभी नहीं हुआ, वो इंग्लैंड की टीम क्या करेगी. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान पर जारी पांचवां टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं.
जो 145 साल में नहीं हुआ… वो इंग्लैंड क्या करेगा
ओवल के मैदान पर 374 रनों का टारगेट चेज करना नामुमकिन के बराबर है. लंदन के ओवल मैदान पर 1880 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. 145 साल में कभी भी लंदन के ओवल मैदान पर चौथी पारी में 374 रनों का टारगेट चेज नहीं हुआ है. यानी अब इस टेस्ट मैच में भारत की जीत पक्की है. बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ जैसे बल्लेबाज भले ही कितने भी टैलेंटेड क्यों न हो, लेकिन उनके लिए ओवल के मैदान पर 145 साल का इतिहास बदलना एक असंभव जैसा टास्क होगा.
भारत 2-2 से ड्रॉ करेगा सीरीज!
भारत अब यह टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करता हुआ नजर आ रहा है. इस मैदान पर अगर सबसे बड़े सफल रनचेज की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर है. इंग्लैंड ने 123 साल पहले 13 अगस्त 1902 को ओवल के मैदान पर 263 रन का टारगेट चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से मात दी थी. लंदन के ओवल मैदान पर चौथी पारी में 374 रनों का टारगेट चेज करना इंग्लैंड के लिए माउन्ट एवरेस्ट चढ़ने के बराबर होगा. पिछली बार भारत ने साल 2021 में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.
पिछली बार इतना टारगेट देकर भारत ने इंग्लैंड को ओवल में किया था चित
भारत ने साल 2021 में इंग्लैंड को लंदन के ओवल मैदान पर जीत के लिए 368 रन का टारगेट दिया था. इंग्लैंड की टीम ने तब लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. हालांकि अचानक से भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में 210 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मैच 157 रन से जीत लिया. भारत के लिए उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे. वहीं, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए थे.
क्रिस वोक्स नहीं करेंगे बैटिंग
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है. इंग्लैंड की टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं. भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 9 विकेट (संभावित तौर पर 8 विकेट) हासिल करने होंगे. वहीं, इंग्लैंड को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 324 रन और बनाने की जरूरत है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण पहली पारी में बैटिंग करने नहीं उतरे थे और दूसरी पारी में भी उनका बैटिंग के लिए उतरना तय नहीं है. ऐसे में भारत ओवल टेस्ट में जीत दर्ज करने और सीरीज 2-2 से बराबर करने से केवल 8 विकेट ही दूर है.



Source link