जनता डूबी पानी में, नेता लापता तस्वीरों में… सपा की पोस्टर पॉलिटिक्स ने भाजपा को कठघरे में किया खड़ा

admin

चौथी फेल बोल्ड बाला, 14 की उम्र में जबरदस्ती हुई शादी,  फिर घर से भागी

Last Updated:August 06, 2025, 13:26 ISTUP News: प्रयागराज में बाढ़ की तबाही के बीच समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर के जरिए बीजेपी नेताओं की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया है. पोस्टर में गुमशुदा नेताओं की तस्वीरें और बाढ़ में फंसे आमजन की पीड़ा दिखाई गई है. य…और पढ़ेंसमाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता सद्दाम अंसारी.हाइलाइट्सडेढ़ दर्जन से ज्यादा जिले बाढ़ से प्रभावित.सपा नेता ने भाजपा नेताओं के लापता होने का पोस्टर लगाया.यूपी में शुरू हुई पोस्टर पॉलिटिक्स.प्रयागराज: आजकल उत्तर प्रदेश में आसमानी आफत यानी बारिश ने कहर बरसा रखा है. यहां डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. ऐसे में योगी सरकार और सरकारी मशीनरी बाढ़ प्रभावितों को मदद पहुंचाने में जुटी है. वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी आपदा में भी राजनीति का अवसर तलाश रही है. समाजवादी पार्टी के प्रयागराज के जार्जटाउन स्थित कार्यालय पर एक विवादित पोस्टर लगाया गया है. इसमें बाढ़ की आपदा में भाजपा नेताओं के लापता होने का आरोप लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि भाजपा के गुमशुदा नेता क्या यह अब कभी वापस आएंगे. इलाहाबाद में बाढ़ का कहर, लेकिन शहर के प्रमुख नेता हैं लापता.

पोस्टर में गुमशुदा की तलाश लिखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और महापौर गणेश केसरवानी की तस्वीर लगाई गई है. यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता और प्रमुख जिला महासचिव समाजवादी छात्र महासभा सद्दाम अंसारी की ओर से लगाया गया है. पोस्टर में यह भी आरोप लगाया गया है कि कुंभ मेले के लिए 20 हजार करोड़, लेकिन बाढ़ पीड़ितों के लिए एक कदम भी नहीं बढ़ा रही है सरकार. क्या यह नेता बाढ़ के पानी में डूब गए हैं या फिर जनता के दर्द में खो गए हैं.

इसमें बाढ़ की कुछ तस्वीरें भी लगाई गई हैं. एक वह तस्वीर भी लगाई गई है जो कि कुछ दिन पहले ही वायरल हुई थी. इस वायरल तस्वीर में एक व्यक्ति अपने नवजात बच्चे को सिर के ऊपर हाथ में उठाकर बाढ़ के पानी में चल रहा था. पोस्टर लगाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता सद्दाम अंसारी ने आरोप लगाया है कि जनता जब बाढ़ से कराह रही है. वहीं मुख्यमंत्री और मंत्री हेलीकॉप्टर से सर्वे कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनता जमीन पर परेशान हो रही है और वह हवाई सर्वेक्षण में व्यस्त हैं. सपा नेता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता और मंत्री बाढ़ पीड़ितों का उपहास उड़ा रहे हैं. सपा नेता सद्दाम अंसारी का कहना है कि इस पोस्टर के जरिए भाजपा नेताओं और मंत्रियों को चेता रहे हैं कि वह बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :August 06, 2025, 13:26 ISThomeuttar-pradeshजनता पानी में, नेता लापता… SP की पोस्टर पॉलिटिक्स ने BJP को किया कठघरे में

Source link