जनरल टिकट लेकर ट्रेन के AC कोच में बैठा युवक, लगाया ऐसा दिमाग TT भी नहीं पाया समझ, अब खूब हो रहा वायरल

admin

authorimg

Last Updated:June 16, 2025, 23:00 ISTPrayagraj Latest News: ट्रेन से आए दिन कई हैरान कर देने वाले मामला आते रहते हैं. वहीं एक ऐसी और एक खबर सामने आई है, जहां एक युवक जनरल कोच की टिकट लेकर एसी कोच में बैठ गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
रिश्वत लेते टीटीई का वीडियो वायरल. प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक जनरल कोच की टिकट लेकर एसी कोच में घुसकर बैठ गया. लेकिन जब टीटीई आया तो युवक ने ऐसा दिमाग लगाया, जो टीटीई भी नहीं समझ पाया और रुपए लेने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आइए जानते हैं सबकुछ.दरअसल, टीटीई ने एक यात्री से रिश्वत ली. वहीं किसी ने यात्री से रुपए लेते हुए टीटीई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया. और यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स कर रेलव से कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना शनिवार के 14 जून की बताई जा रही है.

यात्री कानपुर से संगम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बैठा था और वह मेरठ तक का सफर कर रहा था. इसी दौरान टीटी आया और उसने यात्री से बोला हां बताओ, इस पर यात्री बोला कि मुझे कही जगह दिलवा दीजिए, तभी टीटीई बोलता है कि लाओ पैसे लाओ, इस पर यात्री 300 रुपए देता है तो टीटीई नाराज होकर जाने लगता है और कहता है कि इतने में नहीं हो पाएगा, जाइए आप स्लीपर में. तभी यात्री 500-500 के दो नोट देता है और 700 रुपए में टीटी मान जाता है और कहता है कि सीट पर जाइए आपको वहीं 300 रुपए वापस दे जाऊंगा, अभी चेंज नहीं. इस पूरी घटना की जानकारी X पर रेलवे से सवाल करते हुए सूरज शुक्ला
ने ट्वीट कर दी.

यूजर यात्री का दोस्त है. उसने ट्वीट कर सीट के लिए कानपुर से मेरठ जाते समय टीटीई पर रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि कानपुर यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर से सीट के नाम पर पैसे मांगे गए. एनसीआर के डीआरएम प्रयागराज मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों सुशील कुमार (सीआईटी) और हितेंद्र सिंह (डिप्टी-सीआईटी) को निलंबित कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच के आदेश दिए गए.

यूजर सूरज ने X पर ट्वीट कर लिखा, ‘एक मित्र को कल इमरजेंसी में कानपुर से मेरठ जाना पड़ा. सामान्य टिकट लेकर वह ट्रेन में बैठ गए. टीटीई आए तो उनसे संपर्क कर टिकट अपग्रेड करने के लिए निवेदन किया. टीटीई ने पैसे लिए और सीट दे दी… लेकिन रसीद नहीं दी. मतलब रुपये उनकी जेब में गए. ऐसे तमाम मामले कुछ ही घंटे में देखने को मिले. ट्रेन थी संगम एक्सप्रेस। पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद है.’अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Allahabad,Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshजनरल टिकट लेकर ट्रेन के AC कोच में बैठा युवक, लगाया ऐसा दिमाग TT हुआ वायरल

Source link