हरिकांत शर्मा/आगरा. आगरा के प्रसिद्ध जनक महोत्सव की मंच पर दूसरे दिन रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. प्रभु श्री राम जनक महल (पीएल पैलेस) से रथों पर सवार होकर जनकपुरी के मंच पर पहुंचे. जहां पर आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भगवान के सभी स्वरूपों की आरती उतारी. जनक महोत्सव के दूसरे दिन मंच पर कई कलाकारों ने सुंदर भजन प्रस्तुति दी. पारम्परिक नृत्य हुए. इसी के साथ ही पहली बार राजा जनक बने पीएल शर्मा की सुपुत्र शिवम शर्मा ने बताया कि इस आगरा की राम लीला को उत्तर भारत की सबसे ऐतिहासिक रामलीला, जनक महोत्सव राम बारात में क्या है खास ?आगरा की रामलीला को उत्तर भारत की सबसे ऐतिहासिक और प्रसिद्ध रामलीला में से एक माना जाता है.इसके पीछे कई सारी वजह है. राजा जनक बने पीएल शर्मा के पुत्र शिवम शर्मा ने बताया कि ऐतिहासिक तौर पर प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जाती है. महीने भर रामलीला का मंचन होता है और इसी रामलीला का पार्ट है,जनक महोत्सव जो की चार दिन तक चलता है. इस बार संजय प्लेस में 29 सालों के बाद जनकपुरी सजी है. सभी मिथिला वासियों के लिए गौरव की बात है. जिस तरह से त्रेता युग में भगवान पुरुष श्री राम और जानकी जी का विवाह हुआ था .ठीक उसी की तर्ज पर वे सारी रस्म ,इस जनक महोत्सव के दौरान निभाई जाती हैं और यह चार दिनों तक चलता है.जनक महोत्सव में आज होगी मां सीता की विदाईचार दिनों तक चलने वाले जनक महोत्सव में आज मां जानकी की विदाई होगी. प्रभु श्री राम और मां जानकी के स्वरूपों को राजा जनक विदा करेंगे. इससे पहले प्रभु श्री राम समेत सभी भाइयों व रिस्तेदारों और बारातियों की खूब खातिर जनकपुरी वासियों ने की .प्रभु श्री राम और सभी स्वरूप मंच पर बैठकर जनता को दर्शन देते हैं.जनकपुरी महोत्सव के तीसरे दिन मां जानकी की विदाई होगी और अगले दिन कमेटी के सभी लोगों को सम्मानित किया जाएगा. अंतिम दिन ही खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 13:42 IST
Source link
Two women among five trampled to death by wild elephants in Jharkhand
RAMGARH/RANCHI: Five people, including two women, were trampled to death by wild elephants in separate incidents in Jharkhand…

