अलीगढ़ में रहने के लिए सस्ती और अच्छी कॉलोनी की तलाश में हैं तो यहाँ हम आपको अलीगढ़ की पांच ऐसी जगह और कॉलोनी बताने जा रहे हैं जो आपके बजट को बिगाड़े बिना आपकी पसंदीदा जगह बन जाएगी. इन कॉलोनी में आपको काफी किफायती घर भी उपलब्ध होंगे साथ ही स्कूल से लेकर हॉस्पिटल और स्टेशन तक हर जगह नजदीक मिलेगी.
अलीगढ़ में रहने के लिए सस्ती और अच्छी कॉलोनी की तलाश में हैं तो जमलपुर अलीगढ़ की सबसे सस्ती कॉलोनियों में शुमार है, जहां छोटे-छोटे घरों की गलियां बाजारों से घिरी रहती हैं. बाजार के करीब होने से रोजमर्रा की जरूरतें पैदल ही पूरी हो जाती हैं. यहां के लोग भी पढ़े लिखें और काफी सभ्य हैं. यह जगह एएमयू से सटी हुई है. रेलवे रोड पर सजी सजी हुई दुकानें और किफायती मकान इसे बजट आवास का केंद्र बनाते हैं. यहां ट्रेन स्टेशन की चहल-पहल और लोकल बाजार की रौनक हर कोने में बसी है. यह कॉलोनी शहर की एक ऐसी जगह है जहां हर घर में सादगी की झलक मिलती है.
अलीगढ़ के उपरकोर्ट में ऊंचे-नीचे घरों की बस्ती सस्ते किराए का वरदान है, यहां बसी कॉलोनियों के निकट होने से सुविधा दुगुनी. आसपास की हरियाली और पार्क इसे परिवारों के लिए आदर्श बनाते हैं. यहां शहर का सबसे सस्ता बाजार भी मौजूद है. जहां ज़रूरत की हर चीज़ मिल जाती है. और शहर में सबसे ऊँची जगह भी यही उपकोर्ट कहलाता है.
अलीगढ़ के रामघाट रोड इलाके पर सजे किफायती प्लॉट्स और कॉलोनियां तेजी से बस रही हैं, जहां नई सड़कें और बिजली-पानी की सुविधाएं बजट में उपलब्ध हैं. मंदिर-मस्जिदों की शांति यहां का आकर्षण है. यहां लोग इस लिए भी रहना पसंद करते हैं क्योंकि यह शहर के बीचो बीच मौजूद है. यहां से हॉस्पिटल, स्कूल, स्टेशन सब पास में ही हैं.
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की योजना एडीए कॉलोनी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की योजना है, जहां साफ-सुथरी सड़कें और किफायती फ्लैट्स मध्यम वर्ग को लुभाते हैं. पार्क और बाजार निकट होने से जीवन आसान है. यहां सिर्फ मध्यम वर्ग के ही नहीं बल्कि कई बड़े कारोबारी और नौकरी पेशा लोग भी बड़ी तादात में रहते हैं. यहां का माहौल काफी शांत है.
इन सभी कॉलोनियों में आपको सस्ते और अच्छे घर मिलेंगे, साथ ही स्कूल, हॉस्पिटल, स्टेशन और बाजार की सुविधाएं भी नजदीक मिलेंगी. यहां का माहौल भी शांत और स्वच्छ है. अगर आप भी अलीगढ़ में रहने के लिए सस्ती और अच्छी कॉलोनी की तलाश में हैं तो इन कॉलोनियों को जरूर देखें.

