सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर जैसे-जैसे मंदिर आकार ले रहा है, अयोध्या की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं और राम लला के दर्शन के साथ ही साथ निर्माण हो रहे भव्य और दिव्य मंदिर का भी दीदार कर रहे हैं.ऐसे में शासन-प्रशासन का मानना है कि हजारों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जल्द ही लाखों की भी हो सकती है. ऐसे में राम लला के दर्शन के लिए आ रहे किसी राम भक्त को कोई परेशानी ना हो इसके लिए अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के साथ ही साथ नित नई-नई योजनाओं भी लागू करते जा रही है. ऐसे में इस बार योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब अयोध्या आने वाले राम भक्तों और पर्यटकों को प्रभु श्रीराम के दर्शन जल, थल और नभ से भी कर कराया जाएगा.जलमार्ग से दर्शनअयोध्या में आगामी 5 महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए सरयू में रामायण क्रूज चलाए जाने की योजना है, जो नया घाट से लेकर गुप्तार घाट तक लगभग 11 किलोमीटर लंबा होगा जिसमें श्रद्धालु अयोध्या के मठ-मंदिरों के दर्शन के अलावा भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंगों को भी बारीकियों से जान सकेंगे. वाराणसी की तर्ज पर अयोध्या में कूज का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है.नभ से मठ मंदिरों का दर्शनवहीं अयोध्या के मठ मंदिरों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को योगी सरकार हेलीकॉप्टर के जरिए दर्शन कराएगी. अयोध्या में 15 दिनों के लिए हेलीकॉप्टर का ट्रायल किया जा रहा है, जिसमें बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं हेलीकॉप्टर पर सवार होकर अयोध्या के मठ मंदिरों का दर्शन पूजन कर रहे हैं और योगी सरकार के इस पहल का स्वागत भी कर रहे हैं.राम मंदिर तक जाने के लिए पथ निर्माणभगवान राम का मंदिर अब आकार ले रहा है. मंदिर के गर्भ गृह का कार्य दिसंबर 2023 में पूरा हो जाएगा और जनवरी के तीसरे हफ्ते में भगवान राम अपने घर में विराजमान हो जाएंगे. जिसको लेकर मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. राम मंदिर को जाने के लिए 3 पथ बनाए जा रहे हैं. उन पथों पर एक बार में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु जा सकेंगे. वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास बताते हैं कि जब से देश में मोदी और प्रदेश में योगी मिले हैं. तब से देश बदल रहा है. राम राज्य की स्थापना हो रही है. अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक विकास हो रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 19:42 IST
Source link

The ‘7 A’s’ of super-aging revealed in framework for healthy longevity
NEWYou can now listen to Fox News articles! Living a healthy lifestyle has been proven to promote longevity,…