कानपुर: सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा लिए कानपुर का एक जांबाज 8 साल तक मेहनत करता रहा. कई राउंड तक वह गया. लेकिन उसको सफलता नहीं मिली. लेकिन उसने हार नहीं मानी. खुद देश सेवा ना कर सका इस बात का तो मलाल रहा. लेकिन उसने ठाना की वह ऐसे बच्चे तैयार करेगा जो उसका सपना पूरा करेंगे. बीते 4 सालों से वह इन बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं और उनके इस सेंटर से अब तक 45 बच्चे विभिन्न नौकरियों में जाकर देश की सेवा कर रहे हैं.कानपुर के खाडेपुर के रहने वाले अजय राणा ने आर्मी में जाने के लिए 8 साल तक जी तोड़ मेहनत की.लेकिन कम संसाधनों और प्रॉपर गाइडेंस ना मिलने की वजह से वह सेना में नहीं जा सके. जिसके बाद उन्होंने ठाना कि अब कोई बच्चा संसाधनों के अभाव में सेना में जाने से नहीं रुकेगा. जिसके बाद उन्होंने एक ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की जिसमें निशुल्क बच्चों को फौज में जाने के लिए तैयार किया जाता है. यहां से अब तक 45 से अधिक युवा सेना व अन्य विभागों में जा चुके हैं.एथलीट स्पोर्ट की तैयारी कराईइस सेंटर का नाम उन्होंने अग्निवीर फिजिकल अकैडमी रखा. अब इस एकेडमी में दूर-दूर से बच्चे आ रहे हैं. यहां पर युवाओं को फिजिकल से जुड़ी सारी एक्टिविटीज जैसे की हाई जंप लोंग जंप दौड़ एथलीट स्पोर्ट की तैयारी कराई जाती है. वहीं अभी भी सैकड़ों बच्चे यहां पर निशुल्क प्रशिक्षण पा रहे हैं.सुबह और शाम को चलती है अकेडमीएकेडमी सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक चलती है तो वहीं शाम को 5:00 से 7:00 तक युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है. सुबह से ही बच्चों की भीड़ एकेडमी में पहुंच जाती है. जहां अजय उन्हें नियमित रूप से एक्सरसाइज कराते हैं.पार्ट टाइम नौकरी कर चला रहे हैं घरअजय अपनी एकेडमी में किसी बच्चे से किसी भी तरीके की कोई फीस नहीं लेते हैं. वहीं अपने घर के खर्चे के लिए वह पार्ट टाइम नौकरी करते हैं. कानपुर में वह अकाउंट की नौकरी करते हैं और वह अपने संसाधनों से प्रदेश भर में आयोजित होने वाली सेना भर्ती में अपने बच्चों को लेकर भी जाते हैं..FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 14:17 IST
Source link
Gujarat’s road safety gap widens with nearly 36K fatalities in five years despite rise in e-challans
AHMEDABAD: Fresh Rajya Sabha and Lok Sabha data on Thursday have highlighted gaps in Gujarat’s road management architecture,…

