Uttar Pradesh

जज साहब ना फोन उठा रही हैं, ना दरवाजा खोल रही हैं… पुलिस जब कमरे में घुसी तो…



बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जूनियर महिला जज की लाश मिली है. महिला जज ज्योत्सना राय का शव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास बने जज क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला है. शव उनके आवास के एक कमरे में था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला है. पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. ज्योत्सना राय अविवाहित थीं और अपने क्वार्टर में अकेली रहा करती थीं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, पूरा मामला रजिस्ट्री कार्यालय के समीप बने जजेस क्वार्टर्स का है. मऊ जिले की रहने वाली ज्योत्सना राय यहां पर सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत थीं. मौके पर जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. उनकी मृत्यु की सूचना लखनऊ स्थित उनके परिजनों को दे दी गई है. परिजन लखनऊ से बदायूं के लिए चल दिए हैं. घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस को एसपी सिटी और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. महिला जज का मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मृत्यु के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

वहीं शव का पंचनामा भर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि मृतका के परिजन लखनऊ में रहते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने एक शोक सभा की तथा आज सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहने का वकीलों से आह्वान किया. घटनास्थल पर डीएम बदायूं मनोज कुमार भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई. महिला जज के शव बरामद होने के मामले पर एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला जज अपने आवास का दरवाजा नहीं खोल रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘वह टाइम से कोर्ट में पहुंची भी नहीं थी. उनके साथियों ने उन्हें फोन भी किया, फोन नहीं उठने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा और अंदर जाकर देखा गया तो बेडरूम के साथ वाले कमरे में पंखे से लटका महिला जिसका शव बरामद हुआ शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मौके से कुछ डाक्यूमेंट्स भी बरामद किए गए हैं, जो घटना के बारे में प्रकाश डालते हैं, मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो भी अन्य तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.’
.Tags: Badaun news, UP policeFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 13:33 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top