Uttar Pradesh

जज साहब…इलाज करवा दीजिए, पेशी के दौरान क्यों गिड़गिड़ाया माफिया मुख्तार अंसारी



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बाराबंकी कोर्ट में फर्जी एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले में वर्चुअल पेशी हुई. पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने जज से कहा कि साहब.. मेरी आंख में दिक्कत है. मुझे सही से दिखाई नहीं दे रहा है. मेरा इलाज करा दिया जाए. वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि मुख्तार अंसारी ने प्रार्थना पत्र भी दिया था, जिसमें उन्होंने अपने नेत्र रोगों का इलाज करने का जिक्र किया था. इस प्रार्थना पत्र पर जज ने आदेश किया कि उनके नेत्र रोगों का इलाज कराया जाए. वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वर्चुअल हाजिर हुए. मुकदमे की अगली तारीख 11 जनवरी तय हुई है.

बता दें कि बाराबंकी के MP/MLA एसीजेएम 19 कोर्ट में फर्जी एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले में पेशी हुई. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. गैंगस्टर मामले में हुई पेशी पर मुकदमे का गवाह नहीं आया था. गवाह एफआईआर लेखक था, जो कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ.

मुख्तार अंसारी ने लगाई कोर्ट में गुहारपीसी के दौरान मुख्तार अंसारी ने कहा कि साहब मेरी आंख में दिक्कत है. मुझे सही से दिखाई नहीं दे रहा है. इलाज का आदेश कर दिया जाए. मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के माध्यम से आंख में दिक्कत होने का प्रार्थना पत्र भी कोर्ट में दिया था. मामले की सुनवाई कर रहे जज कमलकांत श्रीवास्तव ने आदेश किया कि उनके नेत्र रोगों का इलाज कराया जाए.

ये भी पढ़ें: यमराज को चकमा देकर आई थी महिला, अब 18 दिन बाद फिर थम गई सांसें, नहीं देखा होगा ऐसा कुदरत का करिश्मा 

वहीं फर्जी एंबुलेंस मामले में हुई सुनवाई पर जज कमलकांत श्रीवास्तव ने मुकदमे की अगली तारीख 11 जनवरी लगाई है. मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि मुख्तार अंसारी ने प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने अपने नेत्र रोगों का इलाज करने का जिक्र किया था. इस प्रार्थना पत्र पर जज ने आदेश किया कि उनके नेत्र रोगों का इलाज कराया जाए. बांदा जेल से मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. अब 11 जनवरी को गैंगस्टर और एंबुलेंस मामले की सुनवाई होगी.

.Tags: Barabanki News, Mukhtar ansari, UP newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 18:13 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top