Uttar Pradesh

जज्‍बे को सलाम: हुनर और जिद ने शिखर पर पहुंचाया, जानिए मल्लखंभ खिलाड़ी दीपशिखा कुशवाहा की कहानी



रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. भारत अपनी युवाशक्ति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. तमाम विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए भारत के युवा लगातार आगे बढ़ रहे हैं. ऐसी ही एक कहानी झांसी की युवा खिलाड़ी दीपशिखा कुशवाहा की है. दरअसल दीपशिखा का चयन उत्तर प्रदेश की मल्लखंभ टीम में हुआ है. दीपशिखा उन 6 लोगों की टीम का हिस्सा बनी हैं, जो खेलो इंडिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी.

NEWS 18 LOCAL से खास बातचीत में दीपशिखा कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने तीसरी कक्षा से ही मल्लखंभ करना शुरू कर दिया था. कड़ी मेहनत के साथ वह आगे बढ़ती रहीं. वह रोज सुबह 4 बजे अपने घर से दौड़ते हुए लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रैक्टिस करने के लिए जाती थीं. शाम को भी वह दौड़ते हुए ही प्रैक्टिस के लिए पहुंचती थीं. इसके बाद उन्होंने कुछ समय न्यू एरा स्कूल में भी प्रैक्टिस की. उनके माता पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया. पिता ने उन पर हमेशा भरोसा जताया और दीपशिखा के हर फैसले में उनका समर्थन किया. माता पिता के समर्थन से ही वह यहां तक पहुंची हैं.

विपरीत परिस्थितियों में पाई विजयदीपशिखा ने बताया कि बीच में कुछ समय के लिए उन्होंने मल्लखंभ करना छोड़ भी दिया था. कोच द्वारा उनके साथ पक्षपात किया गया था. उनके कोच ने इनाम राशि में हिस्सा मांगा था. जब मना किया गया तो कोच ने उनके चयन में पक्षपात कर दिया. इसके बाद दीपशिखा ने इंसाफ की आवाज उठाई. मल्लखंभ एसोसिएशन द्वारा जब दोबारा चयन करवाया गया तो दीपशिखा पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर आईं. दीपशिखा ने कहा कि युवाओं को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करते रहिए. जीवन में खेल का महत्व दीजिए और कोई भी अपनी पसंद का एक खेल अपना लीजिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Khelo India Youth Games 2021FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 18:34 IST



Source link

You Missed

Centre issues updated advisory, mandates chest clinics in all government hospitals
Top StoriesNov 13, 2025

केंद्र ने अपडेटेड सलाह जारी की, सभी सरकारी अस्पतालों में छाती क्लिनिक की व्यवस्था की।

मौसमी वायु प्रदूषण के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए तैयारी बढ़ाएं: केंद्र सरकार का नया निर्देश केंद्र सरकार…

Air India flight makes emergency landing at Varanasi airport after bomb threat
Top StoriesNov 13, 2025

एयर इंडिया की उड़ान वाराणसी हवाई अड्डे पर बम धमाके की धमकी के बाद आपातकालीन उतराई करती है

लखनऊ: मुंबई से वाराणसी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने बुधवार को बम धमाके की चेतावनी…

Scroll to Top