Last Updated:January 15, 2026, 21:35 ISTघटना को लेकर संभल पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि सुशील की जगह किस युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया है. मरने वाले की हत्या किसने की थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं सुशील ने ही खुद के किसी फायदे के लिए अपनी मौत का नाटक तो नहीं रचा था.अंतिम संस्कार के 20 दिन बाद जिंदा लौटा शख्स.संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस और परिजनों की गलत शिनाख्त के कारण एक अंजान युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन जिस युवक की लाश समझी गई, वह जिंदा निकल आया. बीते मंगलवार को पुलिस को जिंदा मिल गया. अब सवाल यह है कि आखिर वह लाश किसकी थी, जिसका अंतिम संस्कार किया गया.
24 दिसंबर को मिली थी एक लाशपूरा मामला बीते 24 दिसंबर का है. संभल के बहजोई थाना क्षेत्र स्थित चांदनी चौक खंडहर मार्केट में एक युवक की लाश मिली थी. युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या की गई थी. सिर के पिछले हिस्से पर गहरे जख्म थे. शव के पास मिले बैग, हाथ पर बने टैटू और कद काठी के आधार पर लाश की पहचान गोलागंज के रहने वाले सुशील कुमार के रूप में हुई थी.
पुलिस को पता चला कि सुशील जिंदा हैलाश मिलने की सूचना पाते ही सुशील के परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाया. फिर शव का काली मंदिर श्मसान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन इस बीच पुलिस को सूचना मिली की सुशील जिंदा है. मंगलवार को पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वह लाश किसकी थी, जिसका अंतिम संस्कार किया गया.
सुशील से होगी पूछताछपूरी घटना को लेकर संभल पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि सुशील की जगह किस युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया है. मरने वाले की हत्या किसने की थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं सुशील ने ही खुद के किसी फायदे के लिए अपनी मौत का नाटक तो नहीं रचा था और किसी और को मारकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया हो. पुलिस इसके लिए सुशील से पूछताछ करेगी. एएसपी संभल अनुकृति शर्मा ने बताया कि मामले में शव की पहचान गलत हुई थी, जिस युवक को मृत बताया गया, वह जीवित निकला.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2026, 21:35 ISThomeuttar-pradeshजिसका हो गया था अंतिम संस्कार, वो निकल आया जिंदा, पुलिस भी रह गई हैरान

