India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की सांसें अटकी हुई है. पिछले 3 मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी, लेकिन इस मुकाबले में इंग्लैंड की बैजबॉल का जादू चल गया. फिरंगियों के सामने जसप्रीत बुमराह का भी जादू फेल रहा. इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 669 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. 10वें नंबर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. बुमराह की भी जमकर कुटाई हुई, टेस्ट क्रिकेट में उनपर लगा एक धांसू रिकॉर्ड का टैग अब हट चुका है.
100 इनिंग से लगा यह ‘दाग’?
बुमराह ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 100 या उससे ज्यादा रन खर्च नहीं किए थे. उनके नाम सबसे ज्यादा पारियां खेलकर 100 रन न खर्च करने का रिकॉर्ड था, इनिंग्स का आंकड़ा 100 तक पहुंचने वाला ही था कि इंग्लैंड ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि, अभी भी बुमराह नंबर-1 पर ही हैं. उन्होंने 91वीं पारी में 100 रन खर्च किए हैं. टेस्ट करियर में यह उनका सबसे फीका प्रदर्शन साबित हुआ.
उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 2 टेस्ट बुमराह खेल चुके थे जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. लेकिन इस मैच में बुमराह को जल्दी विकेट नहीं मिले. उन्होंने 33 ओवर के स्पेल में 112 रन खर्च किए और 2 ही विकेट लेने में कामयाब हुए. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके और इंग्लैंड को 669 तक रोकने में अहम भूमिका निभाई. अंशुल-सिराज के खाते 1-1 विकेट लगा जबकि वाशिंगटन सुंदर ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: शुभमन गिल ने दी इंग्लैंड को जीत की दावत… इस गलती से फिसल रहा मैच, अगर हारे तो बन जाएंगे सबसे बड़े गुनहगार
टीम इंडिया की शर्मनाक शुरुआत
भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान है. यदि भारतीय टीम हार जाती है तो सीरीज से हाथ धो बैठेगी. टीम इंडिया 311 रन से पीछे रही, इसके बावजूद भारतीय टीम ने 0 के स्कोर पर अपने दो बल्लेबाजों को खो दिया. अब देखना होगा कि भारतीय टीम इंग्लैंड को कितना टारगेट देने में कामयाब होती है. शुभमन गिल और केएल राहुल मोर्चे पर हैं.
F&Q
Q.1: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में कितने रन बनाए थे? जवाब: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 358 रन बनाए थे.
Q.2: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अभी तक कितने विकेट ले चुके हैं. जवाब: बुमराह अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 14 विकेट ले चुके हैं.
Q.3: इंग्लैंड ने भारत पर चौथे टेस्ट में कितने रन की बढ़त हासिल की? जवाब: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में 311 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
Over 73.73 lakh names deleted as Gujarat publishes draft electoral rolls after SIR
AHMEDABAD: Gujarat’s Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls has reached a decisive milestone with the publication of…

![जिसका डर था वही हुआ... इंग्लैंड ने तोड़ा बुमराह का सपना, 100 इनिंग से लग गया ये 'दाग'| Hindi Newsn:0]](https://www.cdn.awamkasach.com/uploads/jiska-dr-tha-vhee-huaa-inglaind-ne-toada-bumrah-ka.jpg)