जिसे 3 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, वो कोहली को पछाड़ बना ‘किंग’, 18 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त| Hindi News

admin

जिसे 3 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, वो कोहली को पछाड़ बना 'किंग', 18 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त| Hindi News



KL Rahul: आईपीएल 2025 का बुखार एक बार फिर फैल चुका है. एक तरफ प्लेऑफ का रोमांच है तो दूसरी तरफ रिकॉर्ड्स की बौछार. सुपर संडे की दोपहर पंजाब के नाम रही जबकि शाम होते ही उस बल्लेबाज ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है जो भारत की टी20 टीम से 3 साल से बाहर चल रहा है. साल 2007 में विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे तेज टी20 में 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ड टूट चुका है. 
नंबर-2 पर पहुंच गए किंग कोहली
हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो हैं केएल राहुल. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रनों का आंकड़ा पूरा किया. राहुल ने यह उपबल्धि महज 223 पारियों में हासिल की है. उन्होंने सालों से कायम विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और टी20 के नए किंग साबित हुए हैं. 
हर नंबर पर बैटिंग करने में माहिर राहुल
केएल राहुल हर नंबर पर बैटिंग करने में माहिर हैं. उन्होंने 3, 4, 5 से लेकर ओपनिंग में भी अपनी बल्लेबाजी से धमाका किया है. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग में बदलाव हुआ और दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने ओपनिंग की. राहुल ने बतौर ओपनर भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा और शानदार अर्धशतक ठोका दिया. 
ये भी पढे़ं… RR vs PBKS:बल्लेबाजों की दोपहर… गेंदबाजों की शाम, जयपुर में राजस्थान का काम तमाम, छा गए पंजाब के तीन किंग
किसने बनाए सबसे तेज 8 हजार रन? 
दुनिया में सबसे तेज 8 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर क्रिस गेल हैं. उन्होंने महज 213 पारियों में इस आंकड़े को छू लिया था. विराट कोहली ने 243 पारियों में 8 हजार रन बनाए थे. लेकिन अब यह आंकड़ा पीछे हो चुका है. भारत की तरफ से केएल राहुल नंबर-1 पर कब्जा कर चुके हैं. 



Source link