World cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए इस्तेमाल की गई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को ‘एवरेज’ रेटिंग दी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ा झटका दे दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए इस्तेमाल की गई कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच को भी ICC ने ‘औसत’ करार दिया है.
वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को लेकर बवाल19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए पुरानी पिच का इस्तेमाल किया गया था. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराते हुए छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धीमी और सुस्त विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को 50 ओवरों में 240 रनों पर रोक दिया और फिर सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के 120 गेंदों में 137 रनों की मदद से केवल 43 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
पिच की रेटिंग एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दी
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए पिच की रेटिंग आईसीसी मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई थी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए विकेट की रेटिंग भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ द्वारा की गई थी. ऐसी खबरें थीं कि अपने कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप फाइनल की पिच के बारे में चिंता जताई थी, जिसका इस्तेमाल फाइनल से पहले 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के लीग मुकाबले के लिए किया गया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि मेजबान टीम द्वारा तैयार की गई पिच ‘भारत पर भारी पड़ी’.
Diabetes drug metformin may dampen key exercise benefits, study finds
NEWYou can now listen to Fox News articles! A common diabetes drug could dampen some of the key…

