Sports

जिस मैदान पर खेला जाएगा CSK vs RCB मैच, 16 साल से नहीं जीत पाई बेंगलुरु की टीम| Hindi News



IPL 2024: आईपीएल का 17वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. खिलाड़ियों और कप्तानों के फेरबदल के बाद यह सीजन कई मायनों में मजेदार और रोमांचक होने वाला है. खास बात ये है कि टूर्नामेंट का पहला ही मैच ब्लॉकबस्टर है, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है. टूर्नामेंट के ओपनिंग डे पर चेन्नई के मैदान पर सीएसके और आरसीबी की टक्कर होगी. जहां एक तरफ पांच बार की चैंपियन सीएसके है तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में है. दोनों टीमों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, क्योंकि सीएसके के पास एमएस धोनी हैं, तो दूसरी तरफ आरसीबी के पास विराट कोहली.
16 साल से चेपॉक में नहीं जीती RCB की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की बात करें तो वह 16 साल से चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी बार 21 मई 2008 को कोई आईपीएल मैच जीता था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 14 रनों से मात दी थी. 21 मई 2008 के बाद दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 7 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी है. 
CSK vs RCB के Head to Head रिकॉर्ड्स 
IPL के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस दौरान 20 मैच जीते हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा भी रहा था. पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई की टीम 4-1 से आगे है.
धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी
दोनों टीमों में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. जिसमें सबसे बड़ा झटका सीएसके फैंस को गुरूवार को लगा, जब एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. इस सीजन सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी. वहीं, आरसीबी भी एक नए जोश और कुछ नए चेहरों के साथ मैदान में होगी. सीएसके बनाम आरसीबी आईपीएल मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा और टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:30 बजे होगा.
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्ट 
आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. भारत में आईपीएल 2024 के सभी मैच का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्ट होगा. आईपीएल 2024 लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी.



Source link

You Missed

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'
EntertainmentDec 17, 2025

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'

Renowned Indo-Canadian filmmaker, Deepa Mehta, was recently presented the Cinema Honorary Award, Singapore International Film Festival’s highest accolade…

Scroll to Top