नई दिल्ली: टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का पत्ता काट दिया. सेलेक्टर्स के इस फैसले से क्रिकेट जगत में तूफान आ गया था, क्योंकि युजवेंद्र चहल भारत के बेहतरीन टी20 गेंदबाज माने जाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को बाहर कर राहुल चाहर को शामिल किया, लेकिन IPL में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में इस गेंदबाज की पोल खुल गई.
खुल गई राहुल चाहर की पोल
राहुल चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. राहुल चाहर ने 4 ओवर में 22 रन लुटाए. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. राहुल चाहर के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि विरोधी बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही थी. अगर टी20 वर्ल्ड कप में भी राहुल चाहर का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो वह टीम इंडिया की लुटिया डुबो सकते हैं.
राहुल चाहर को T20 वर्ल्ड कप में चुनने पर दी गई ये दलील
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के दौरान चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था, ‘हमें टीम में ऐसा लेग स्पिनर चाहिए था, जो अधिक गति से गेंद फेंक सके. जो तेज गति के साथ पिच से अच्छी ग्रिप हासिल कर सके. ऐसे में हमने चहल की जगह राहुल चाहर को चुना.’ लेकिन सेलेक्टर्स ने जिस स्पिनर को युजवेंद्र चहल की जगह टी20 वर्ल्ड कप में चुना, उसमें कोई दम नजर नहीं आया और राहुल चाहर के प्रदर्शन की पोल खुल गई.
सेलेक्टर्स ने तोड़ा था चहल का दिल
युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. RCB में भी दोनों साथ खेलते हैं, तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 सिर पर है और सभी टीमों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है.
रविचंद्रन अश्विन को भी मौका
यूएई की पिचों पर स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
SC transfers case from NCLAT Chennai to Delhi after judicial member claims interference by retired HC judge
The Supreme Court on Friday transferred the commercial dispute pending before the Chennai bench of National Company Law…

