Sports

Jio cinema will stream free live action betweeen india vs west indies matches IND vs WI 2023 | IND vs WI: भारतीय फैंस के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, यहां फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज मैच



India Tour of West Indies 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में हार के बाद टीम इंडिया महीनेभर के रेस्ट पर है. इसके बाद अब टीम सीधे 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मैच को लाइव देखने के लिए एक प्लेटफार्म ने ऐलान कर दिया है कि वह इन मुकाबलों की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस प्लेटफार्म पर होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंगभारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023(IPL-2023) में व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब जियो सिनेमा एक और बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. जी हां, जुलाई-अगस्त में होने वाले भारत और वेस्टइंडीज के बीच जितने भी मैच होंगे, जियो सिनेमा हर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में करेगा. इसका ऐलान खुद जियो सिनेमा ने ट्वीट कर किया है.
कोई भी देख सकता है फ्री मैच
जियो सिनेमा ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि जियो सिम के अलावा दूसरी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स भी फ्री में हर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. ट्वीट करते हुए जियो सिनेमा ने लिखा, ‘एक परफेक्ट कैरिबियन हॉलिडे! अपनी तारीखें याद कर लीजिए और तैयार हो जाइए भारत को वेस्टइंडीज के बीच होने वाले लाइव एक्शन के लिए. (किसी भी सिम पर बिल्कुल फ्री).’
— JioCinema (@JioCinema) June 15, 2023
दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों का शेड्यूल
तारीख
 मैच
 बनाम
12-24 जुलाई
2 टेस्ट मैच
वेस्टइंडीज
27 जुलाई-1 अगस्त 
3 वनडे मैच
वेस्टइंडीज
3-13 अगस्त
5 टी20 मैच
वेस्टइंडीज



Source link

You Missed

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Scroll to Top