Uttar Pradesh

जिनके नहीं हैं माता-पिता उनको अंग्रेजी स्कूल में मिला दाखिला, छोड़ने आए बड़े-बड़े अफसर



रजनीश यादव/प्रयागराज: सपने सच हो इससे पहले आपको सपने देखने होंगे. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का यह कथं गुरुवार को राजकीय शिशुगृह प्रयागराज में सच होते दिखाई दिया. जब राजकीय शिशुगृह के 12 बच्चों को एडमिशन अंग्रेजी माध्यम के स्कूल वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में कराया गया. अब ये 12 बच्चे शहर के सामान्य बच्चों के साथ बैठकर शिक्षा ग्रहण करेंगे.

इन बच्चों को बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अजय भनोट एवं उनकी पत्नी ने तिलक लगा कर स्कूल विदा भेजा. स्कूल जाने वाले बच्चे नई किताब कॉपी के साथ स्कूल जाने को उत्साहित दिखे. न्यायमूर्ति एवं उपस्थित अधिकारियों की ओर से इस मौके पर पठन-पाठन सामग्री और उपहार देकर उनको प्रोत्साहित किया गया.

बच्चों को किया प्रोत्साहितजिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज सर्वजीत सिंह ने बताया की 12 बच्चों के अतिरिक्त 6 साल से 7 और बच्चें खुल्दाबाद स्थित आगंन बाड़ी केन्द्र में पूर्व प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के सभी बालगृहों से कुल 472 निराश्रित बच्चों का नामांकन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालयों में कराया गया है. जिसमें 275 लड़के व 197 लड़कियां शामिल हैं. यह कार्य किशोर न्याय समिति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पर्यवेक्षण में शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के समस्त राजकीय बाल गृहों में संचालित किया जा रहा है.

जून 2023 से शुरू हुआ सफरजून 2023 में किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के साथ न्यायमूर्ति अजय भनोट ने बालगृहों में आवासित बच्चों की शिक्षा पर काम शुरू किया. उनके इस मिशन को पूरा करने का बीड़ा उठाया किशोर न्याय समिति के ज्वाइंट रजिस्ट्रार दिवाकर द्विवेदी ने. इन दोनों की जोड़ी ने बालगृहों की सीमा में बंधे बच्चों को स्कूल तक पहुचने का रास्ता दिखाया. इनके निर्देशन में अब बालगृहों के बच्चों ने नए-नए सपने देखने शुरू कर दिए हैं. पहले ही प्रयास में इन बच्चों ने बीते शैक्षिक सत्र में अपने स्कूलों में अच्छे नंबर के साथ परीक्षा पास की है.

इन अधिकारियों ने बढ़ाया हौसलाबच्चों को स्कूल भेजते समय कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत चहल, ज्वाइंट रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय दिवाकर द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज सर्वजीत सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, बालगृहों के अधीक्षक, कर्मचारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे.
.Tags: Allahabad news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 21:09 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top