Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने किया SIR अभियान का सघन निरीक्षण, समयबद्ध और निष्पक्ष पुनरीक्षण के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने रविवार (23 नवंबर, 2025) को सघन निरीक्षण किया. उन्होंने सदर तहसील के तेजोपुर और नगर पंचायत सैयदराजा का दौरा कर पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर, सुपरवाइजर, बीएलओ और अन्य संबंधित कर्मचारियों से मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने और उन्हें अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए.

जिलाधिकारी ने बताया कि एसआईआर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों. इसके तहत बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा रहा है और प्रपत्रों को भरवाकर प्राप्त किया जा रहा है.

पुनरीक्षण कार्य की निगरानी और उसमें तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इस कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी और जनपद स्तरीय 60 सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ये सभी अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर कार्य की गुणवत्ता और गति सुनिश्चित कर रहे हैं।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि समय पर पुनरीक्षण कार्य पूरा होने से मतदाता सूची त्रुटि रहित और अपडेट हो सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी का पालन करना होगा और पुनरीक्षण कार्य को पूरी निष्पक्षता के साथ पूरा करना होगा.

You Missed

White House fires back at South Africa over G20 handover ceremony dispute
WorldnewsNov 23, 2025

व्हाइट हाउस ने जी20 हैंडओवर समारोह विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के प्रति प्रतिक्रिया दी

जोहान्सबर्ग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 नेताओं के सम्मेलन में अपनी उपस्थिति से इनकार…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

जिलाधिकारी ने किया SIR अभियान का सघन निरीक्षण, समयबद्ध और निष्पक्ष पुनरीक्षण के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले…

Scroll to Top