जिला अस्पताल में भर्ती 8 बच्चों को लगा इंजेक्शन, अचानक बिगड़ी सभी की तबियत, रोते-रोते परिजनों ने बताया सबकुछ

admin

authorimg

Last Updated:July 07, 2025, 23:58 ISTउत्तर प्रदेश के महोबा जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इंजेक्शन लगने के बाद एक साथ आठ बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इंजेक्शन लगते ही बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों की बिगड़ी हालत. महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वार्ड में भर्ती बच्चों को इंजेक्शन लगाए जाने के बाद एक के बाद एक बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. बच्चा वार्ड नंबर तीन में भर्ती आठ बच्चों को स्टाफ की ओर से इंजेक्शन देने के कुछ ही देर बाद बच्चों को अचानक तेज ठंड लगने लगी, वे कांपने लगे और बुखार चढ़ गया. बच्चों की हालत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और इमरजेंसी वार्ड की ओर भागे. इस दौरान बच्चे चीख पुकार करते हुए रोने लगे, जिससे पूरे वार्ड का माहौल डर और बेचैनी में तब्दील हो गया.

घटना की सूचना तुरंत स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई, जिन्होंने बच्चों को तत्काल दोबारा इलाज देकर स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि तब तक परिजनों में आक्रोश और डर बैठ चुका था. परिजनों ने जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए कि आखिर इंजेक्शन में ऐसा क्या था, जिससे सभी बच्चों की तबीयत एकसाथ खराब हो गई? बजरिया मोहल्ला निवासी राधेश्याम ने बताया कि उनका बच्चा सुबह तक बिल्कुल ठीक था, लेकिन शाम को जैसे ही इंजेक्शन लगाया गया, उसकी हालत बिगड़ गई.

इसी तरह महोबा कस्बा निवासी विमला ने कहा कि भतीजी बिल्कुल ठीक थी, खेल रही थी, मगर इंजेक्शन लगते ही कंपकंपी और तेज बुखार होने लगा. भटीपुरा निवासी एक महिला ने बताया कि उनके बेटे को जैसे ही इंजेक्शन लगा, उसने आंखें पलट लीं, जिससे वह घबरा गईं. आनन-फानन में स्टाफ को जानकारी दी गई, तब जाकर दोबारा इलाज कर राहत मिल सकी. इस घटना में जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी उनमें कस्बाथाई निवासी भूमि अनुरागी (8), धरौन निवासी सौरभ (5), भटीपुरा निवासी प्रेमचंद (8), अस्थोन निवासी अनुष्का (1), कबरई निवासी शिवाकांत (11), बजरिया निवासी पार्वती (11), श्रीनगर निवासी हिमांशु (1) और दिव्यांशी (1) शामिल हैं.

फिलहाल सभी बच्चों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन परिजनों की नाराजगी और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है. अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इंजेक्शन में कोई गड़बड़ी थी या बच्चों की प्रतिक्रिया असामान्य रही. अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Mahoba,Mahoba,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshजिला अस्पताल में भर्ती 8 बच्चों को लगा इंजेक्शन, अचानक बिगड़ी सभी की तबियत

Source link