Last Updated:July 19, 2025, 16:14 ISTAgra conversion syndicate : इसके सदस्य अलग-अलग होकर काम कर रहे थे. छांगुर का इनसे अभी कोई कनेक्शन सामने नहीं आया, लेकिन ये ग्रुप ISIS मॉड्यूल की तरह 6 राज्यों में एक्टिव था. प्रतिकात्मक फोटो.लखनऊ. छांगुर बाबा सिंडिकेट को लेकर हो रहे नित नए खुलासों ने हड़कंप मचा रखा है. डीजीपी राजीव कृष्णा छांगुर बाबा के खिलाफ हो रही कार्रवाई का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दिया है. धर्मांतरण मामले में उमर गौतम जैसे लोगों को गिरफ्तार किया गया. हाल में छांगुर को पकड़ा गया है. ऐसे केस में इंटरनेशनल फंडिंग भी इन्वॉल्व रहती है. इस बीच छांगुर जैसा एक केस आगरा में पकड़ा गया है.
PFI से लिंक, कनाडा से फंडिंगडीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा कि आगरा वाली घटना में 6 राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोगों को बहला फुसलाकर, पैसा का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराते थे. ये मोड्स ऑपरनेडी ISIS की तरह होती है. इसमें कई संगठन जैसे PFI का भी लिंक मिला. इंटरनेशनल फंडिंग के स्रोत मिले हैं, जिसमें कनाडा से भी फंडिंग हुई है. इसमें अलग-अलग मॉड्यूल हैं, जो अलग-अलग तरीके से काम को अंजाम दे रहे थे. छांगुर और इनमें अभी कोई कनेक्शन सामने नहीं आया, लेकिन ये ग्रुप 6 राज्यों में एक्टिव है. इस ग्रुप का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो चुका है. इनसे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये आगरा के अलावा कई और जगहों पर धर्मांतरण कराते थे.
पहचान छुपाकर झांसा
डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा कि ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के नेटवर्क इसी तरह तोड़े जाते हैं. ये सब अपनी पहचान छुपाकर काफी लंबे समय तक धर्मांतरण कराते रहे हैं. इस food chain में ऊपर के लोग भी होंगे. उनके नाम इनसे इंटेरोगेशन के बाद पता चलेंगे. PFI, SDPI और पाकिस्तान के मिलिटेंट संगठन से इनके कनेक्शन मिले हैं. इसमें गिरफ्तार एक युवती की एक AK 47 के साथ सोशल मीडिया पर फोटो मिली है, जो ISIS मॉड्यूल का हिस्सा होता है.
लव जिहाद के प्रूफउधर, आगरा के SSP दीपक कुमार ने बताया कि यहां 2 युवतियों की गुमशुदी दर्ज कराई गई है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें धर्म परिवर्तन की धारा भी शामिल है. साइबर थाने को इन्वॉल्व करने पर पता चला कि इस ग्रुप के लोग 6 प्रदेशों में एक्टिव हैं. इन्हें अमेरिका और कनाडा से फंडिंग हो रही थी. ये ग्रुप रेडिकलाइजेशन और धर्मांतरण में लिप्त है. बंगाल, गोवा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराचंल समेत 11 जगहों पर टीम को भेजा गया है. 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. लव जिहाद के प्रूफ मिले हैं. ये ISIS के तरीके पर काम करते थे. सभी 10 लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिली थी. फंडिंग कलेक्ट करते, प्रलोभन देते, बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन और फिर शादी. अभी तक की जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने सैकड़ों लोगों के धर्मांतरण कराए हैं.Location :Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshआगरा में पकड़ गया धर्मांतरण का सिंडिकेट, ISIS की तरह कर रहे थे ‘वुल्फ शिकार’