रांची. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ में सीधा चुनौती देने के लिए तुरुप के इक्के का इस्तेमाल किया है. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पांचवी सूची जारी करते हुए झारखंड में हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया है. वहीं सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है कि तीनों सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट को काट दिया गया है. सीता सोरेन हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं थी. सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया गया है. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं.

दुमका से सुनील सोरेन का टिकट कटासीता सोरेन संथाल परगना इलाके की जामा सीट से झारखंड विधानसभा के लिए लगातार तीसरी बार चुनी गई थीं. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. भाजपा ने अपनी पहली सूची में इस सीट पर मौजूदा सांसद सुनील सोरेन को फिर से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया था, लेकिन अब दूसरी सूची में उन्हें ड्रॉप करते हुए सीता सोरेन को लाया गया है. सीता सोरेन ने झामुमो में पार्टी नेताओं द्वारा अलग-थलग किए जाने का आरोप लगाकर झामुमो से इस्तीफा दिया था. सीता सोरने के पति का निधन 2009 में हो गया था. 2 मार्च को बीजेपी ने अपनी पहली सूची में निर्वतमान सांसद सुनील सोरेन को टिकट दिया था. सुनील सोरेन ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन को हराया था. पांचवी लिस्ट में बीजेपी ने दुमका, चतरा और धनवाद सीट से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. इसमें दुमका के अलावा चतरा से कालीचरण सिंह और धनवाद से ढुलू महतो को उम्मीदवार बनाया गया है.

धनवाद में पीएन सिंह की जगह ढुल्लू महतोधनबाद सीट से लगातार तीन बार सांसद चुने गए पीएन सिंह की जगह इस बार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो को मैदान में उतारा गया है. पीएन सिंह को उम्र के आधार पर ड्रॉप किया जाना पहले से तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी जगह ढुल्लू महतो को टिकट देकर पार्टी ने सबको चौंका दिया है. उनका नाम दूर-दूर तक चर्चा में नहीं था. चतरा सीट से लगातार दो बार निर्वाचित हुए सुनील सिंह की जगह स्थानीय नेता कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वह फिलहाल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. चतरा के सोनबीघा गांव के रहने वाले कालीचरण पार्टी की जिला और प्रखंड कमेटियों में संगठनात्मक पदों पर रहे हैं. यह पहली बार है, जब चतरा से किसी स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट के मौजूदा सांसद सुनील सिंह का टिकट एंटी इनकंबेंसी रिपोर्ट के आधार पर काटा गया है.

(इनपुट-आईएएनएस)
.Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 03:16 IST



Source link