झांसी:-अगर आपकी रुचि शास्त्रीय संगीत और वादन में है तो झांसी में आपके लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.उत्तर प्रदेश संगीत एवं नाट्य अकादमी द्वारा शास्त्रीय संगीत और वादन की कार्यशाला झांसी के राजकीय संग्रहालय में शुरू की गई है.यह कार्यशाला 10 जून तक चलेगी.कार्यशाला में शास्त्रीय संगीत के महारथी युवाओं को यहां प्रशिक्षण देंगे.कार्यशाला में किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं.युवाओं को शास्त्रीय संगीत से जोड़ना है उद्देश्यकार्यशाला के संयोजक झांसी के सुप्रसिद्ध गायक समीर भालेराव ने बताया कि इस कार्यशाला का मकसद युवाओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत से जोड़ना है.रैप और पॉप के जमाने में युवा शास्त्रीय संगीत से दूर होते जा रहे हैं.शास्त्रीय संगीत गायन की आत्मा होती है.इसलिए युवाओं को इसे जरूर सीखना चाहिए.इसके साथ ही जो युवा तबला और हारमोनियम बजाना सीखना चाहते हैं वह भी इस कार्यशाला का हिस्सा बन सकते हैं.सभी प्रतिभागियों को मिलेगा सर्टिफिकेटसमीर भालेराव ने बताया कि कार्यशाला में आवेदन करना बिल्कुल मुफ्त है.जो भी इस कार्यशाला में हिस्सा लेना चाहते हैं वह शाम 4 से 6 के बीच में किले के पास स्थित राजकीय संग्रहालय के प्रदर्शनी हॉल में पहुंच सकते हैं.उन्होंने बताया की इस कार्यशाला का समापन 10 जून को होगा.इस दिन सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 12:30 IST
Source link
Opposition highlights unemployment under NDA rule, questions truth behind empowerment claim
“It is true that NH and other networks of roads have been made widely available and electricity reached…

