झांसी स्‍टेशन पर रात में रुकी ट्रेन, सीट के नीचे देख चिल्‍लाई महिला, रोकर बताई कहानी, CCTV में हुआ कैद, 260 KM दूर पकड़ा

admin

'बेचारी बनने से अच्छा...' रेखा की फोटो शेयर के साथ प्रियंका का क्रिप्टिक पोस्ट

Last Updated:August 02, 2025, 15:11 ISTIndian Railways- एपी एक्‍सप्रेस में महिला अकेले सफर कर रही थी. रात में उसकी नींद खुली, सीट के नीचे देखकर उसके होश उड़ गए. वो जोर से चिल्‍लाई. बोली हम तो लुट गए.दिल्‍ली से विशाखापट्टनम जा रही थी ट्रेन.झांसी. नई दिल्‍ली से विशाखपट्टन जाने वाली एपी एक्‍सप्रेस के स्‍लीपर कोच में अकेली महिला सफर कर रही थी. रात में उसकी आंख लग गयी. अचानक झांसी स्‍टेशन पर उसकी आंख खुली. आसपास देखकर वो जोर से चिल्‍लाने लगी. भागकर सीपीडी (क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्टिंग टीम) को आपबीती बताई. कहानी सुनकर वो भी हैरान हो गए. इसके बाद टीम तुरंत एक्‍शन में आयी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. अपराधी की पहचान तो हो गयी लेकिन तब तक वो 269 किमी. दूर चला गया. पर रेल कर्मियों ने धर दबोचा.

भारतीय रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 20806 एपी एक्सप्रेस के कोच S-6 में महिला यात्री वर्षा रानी कुंभहार, निवासी थाना गुनपुर, जिला रामगढ़, ओडिशा सफर कर रही थीं. दिल्ली से रात आठ बजे ट्रेन चली. 10 बजे के आसपास वो सो गयीं. रात में करीब एक बजे ट्रेन झांस में थी तो उनकी नींद खुली. सीट नीचे देखकर उसके होश उड़ गए. वो जोर से चिल्‍लाने लगी. उसका नीले रंग का ट्राली बैग गायब था. उसी दौरान स्‍टेशन में निगरानी कर रहे CPD टीम के सदस्‍य जितेन्द्र सिंह यादव, उमेश कुमार, तौसीफ खान, विक्रम सिंह यादव, हेमन्त कुमार निगरानी कर रहे थे. महिला ने टीम को जानकारी दी कि एक व्यक्ति उसका नीले रंग का ट्रॉली बैग लेकर झांसी स्टेशन पर उतर गया है.

CPD टीम ने तुरंत CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति को महिला का बैग ट्रेन से लेकर उतरा गया और गाड़ी संख्या 12405 के कोच S-4 में चढ़ते हुए देखा गया. इसके बाद संदिग्ध की फोटो और वीडियो भेजकर गाड़ी को अटेंड करने सूचना दी गयी. यह ट्रेन तब तक मथुरा स्टेशन पहुंच चुकी थी. आरपीएफ के सुजीत सिंह चंदेल व टीम द्वारा गाड़ी को अटेंड किया गया और एस4 से संदिग्ध को उतार लिया गया.इसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से महिला ने संदिग्ध की पहचान की तथा अपने बैग की भी पहचान की. शिकायत के आधार पर जीआरपी भोपाल द्वारा मामला दर्ज ि‍कया गया. इस बैग में 70,000 रुपये की चेन समेत 89000 रुपये का कुल सामान था. जिसे बरामद किया गया.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 15:08 ISThomeuttar-pradeshझांसी स्‍टेशन पर रात में रुकी ट्रेन,सीट के नीचे देख दहाड़ मारकर रोई महिला

Source link