Uttar Pradesh

झांसी पहुंची बाइकर महिलाएं, बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों का करेंगी प्रचार, देखें Video



शाश्वत सिंह/झांसी. उत्तर प्रदेश की मशहूर बाइकर लेडी का ग्रुप झांसी पहुंचा. महिला सशक्तिकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा इन बाइकर महिलाओं को नियुक्त किया गया है. प्रदेश भर की यात्रा के बाद यह ग्रुप झांसी पहुंचा. झांसी में इन महिलाओं द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई. झांसी के दीनदयाल उपाध्याय सभागार से इस रैली को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.उत्तर प्रदेश टूरिज्म द्वारा प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों का प्रमोशन करने के लिए इन बाइकर महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है. यह महिलाएं झांसी किले के बाद ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा होते हुए चित्रकूट पहुंचेगी. यह महिलाएं पर्यटन स्थलों का प्रमोशन करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी संदेश देती हैं. बुंदेलखंड के सभी किलों के बारे में लोगों को बताने और पर्यटकों को यहां आकर्षित करने के उद्देश्य से यह बाइकर महिलाएं निकली है.बुंदेलखंड के पर्यटन को करेंगे प्रमोटसबसे पहले यह महिलाएं झांसी किले पर पहुंची. झांसी किले पर इन्होंने भ्रमण किया. इसके बाद वह ललितपुर के लिए रवाना हो गईं. बाइकर महिलाओं के ग्रुप की अध्यक्ष स्वाति सिंह नव्या ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  ग्रुप यात्रा पर निकली गई है. बुंदेलखंड के कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जिनके बारे में अभी बहुत कम लोग ही जानते हैं. हमारा उद्देश्य है कि हम ऐसे पर्यटन स्थलों से लोगों को अवगत कराएं..FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 16:55 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top