Uttar Pradesh

झांसी नगर निगम की उलटबांसी! बड़े नाले को छोटी नाली में जोड़ दिया, बारिश होते ही तैरने लगता है आजादगंज



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. बरसात का मौसम आते ही झांसी शहर के वार्ड नंबर 53 आजादगंज में रहने वाले लोग परेशान हो उठते हैं. बारिश हर साल आफत बनकर आती है. बरसात के समय खुश होने के बजाये इस कॉलोनी के लोगों की पूरी रात घरों से पानी निकालने में बीत जाती है. इस समस्या का कारण है झांसी नगर निगम. जी हां, निगम की छोटी सी गलती का बड़ा खामियाजा आजादगंज के लोगों को उठाना पड़ रहा है. आम तौर पर छोटी नालियों को बड़े नाले में जोड़ा जाता है, ताकि घरों का गंदा पानी निकल जाए. लेकिन झांसी के इस वीवीआईपी वार्ड में बड़े नाले को ही छोटी नाली में जोड़ दिया गया. नगर निगम के इंजीनियरों की यह गलती अब लोगों को भारी पड़ने लगी है.
वार्ड नंबर 53 में गोपाल मंदिर के पास रहने वाली राजकुमारी ने बताया कि पिछले कई सालों से यह समस्या बनी हुई है. स्थानीय पार्षद से लेकर मेयर और नगर निगम के अधिकारियों तक से शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं निकला. हर बार बारिश में नाली का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस जाता है. एक अन्य महिला ने बताया कि नाला तो नाली में जोड़ ही दिया गया, सड़क की ऊंचाई भी लगातार बढ़ाई जा रही है. इसकी वजह से भी नाली का पानी घर के अंदर घुसता है.
वीवीआईपी वार्ड का है बुरा हाल

वार्ड नंबर 53 के ही निवासी विवेक सिंह ने बताया कि इस वॉर्ड को वीवीआईपी वार्ड का दर्जा प्राप्त है. स्थानीय सांसद और विधायक के घर भी इसी वॉर्ड में हैं. इसके बावजूद यहां के लोगों को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मेयर ने खुद आकर इस समस्या को देखा था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. स्थानीय पार्षद लखन कुशवाहा ने बताया कि यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है. इस गलती को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jhansi news, Municipal CorporationFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 23:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

दिल्ली का लाल किला या फिर आगरा का किला…कौन है ज्यादा महंगा? बनाने में कितनी आई थी लागत? यहां जानिए सबकुछ

आगरा का किला और दिल्ली का लाल किला देश की काफी महत्वपूर्ण धरोहर हैं। आगरा किला अकबर ने…

Scroll to Top