Uttar Pradesh

झांसी में यहां शुरू हुआ नया फायर स्टेशन, आग की घटनाओं पर लगेगी लगाम – News18 हिंदी



शाश्वत सिंह/झांसी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से झांसी के समथर में नवनिर्मित पुलिस फायर स्टेशन का लोकार्पण किया. झांसी के समथर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दमकल विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस नए लोकार्पित अग्निशमन केंद्र पर फायर कंट्रोल की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

झांसी के जिला अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने बताया कि समथर क्षेत्र की जनता के लिए फायर स्टेशन का उद्घाटन हुआ है. किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर मोठ से यूनिट आती थी. कई बार क्रासिंग पर समय लग जाता था और इससे नुकसान हो जाता था. यहां पर फायर स्टेशन खुल जाने के बाद यहां की यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान करेगी और जनधन को बचाने का काम करेगी.

दूर दराज इलाकों में भी पहुंचेगी फायर ब्रिगेडअग्निशमन सेवाओं को बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने साधनों में बढ़ोतरी करते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में भी फायर स्टेशनों के निर्माण का काम शुरू कराया है. झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फायर स्टेशन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और दमकल विभाग बहुत जल्द उसका काम पूरा कर उसे भी जनता के लिए लोकार्पित करने की तैयारी कर रही है.
.Tags: Fire brigade, Jhansi news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 22:40 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

युवा उत्सव पर दिखी विज्ञान की झलक, छात्रों ने पेश किए अनोखे साइंस मॉडल।

जिले के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया चित्रकूट में गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में युवा…

Scroll to Top