Uttar Pradesh

झांसी में उड़ी स्वच्छता वाली पतंग, युवाओं में दिखा उत्साह, बचपन की यादें हुई ताजा



रिपोर्ट – शाश्वत सिंहझांसी में पहली बार पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. अपनी विरासत को संजोने और स्वच्छता का संदेश देने के लिए नगर निगम द्वारा इस पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. झांसी किले के सामने के मैदान में आयोजित इस पतंग महोत्सव में बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया. यहां अधिकतर पतंग हरे और नीले रंग के उड़ाए गए. यह दौरान इस बात का संदेश दे रहे थे कि घर से निकले गीले कूड़े को हरे डस्टबिन और सूखे कूड़े को नीले डस्टबिन में ही डालें.पतंग महोत्सव का उद्घाटन झांसी के अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर और झांसी शहर की स्वच्छता एंबेसडर डॉ. नीति शास्त्री द्वारा किया गया. मोहम्मद कमर ने पतंग उड़ाई और नीति शास्त्री ने चखरी पकड़ी. स्किल इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने इस पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया. लड़कियों ने भी उत्साह के साथ इस महोत्सव में हिस्सा लिया. एक प्रतिभागी दिशा ने बताया कि बचपन में वह खूब पतंग उड़ाया करती थी. लेकिन, पिछले कुछ समय से झांसी में पतंग उड़ाने का चलन कम हो गया है. इस पतंग महोत्सव की वजह से बचपन की यादें दोबारा ताजा हो गई.कूड़ा प्रबंधन का संदेश दिया गयाअपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने बताया कि आज के समय में कूड़ा प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती है. झांसी में प्रतिदिन 300 टन कूड़ा घरों से निकलता है. इस कूड़े का प्रबंधन एक बड़ा काम होता है. नगर निगम की यह कोशिश है कि कूड़े का प्रबंधन घर से ही शुरू हो जाए. इसके लिए लोगों को अपने घर में ही कूड़े को दो अलग-अलग डस्टबिन में डालना होगा. गीले कूड़े के लिए हरा कूड़ेदान इस्तेमाल करें और सूखे कूड़े के लिए नीला कूड़ेदान इस्तेमाल करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 16:01 IST



Source link

You Missed

Hasty SIR implementation reminiscent of demonetisation and Covid lockdown, says Congress on BLO deaths
Top StoriesNov 23, 2025

भारी तेजी से SIR प्रणाली का कार्यान्वयन डीमोनेटाइजेशन और कोविड लॉकडाउन की याद दिलाता है, कांग्रेस ने BLO मौतों पर कहा

कांग्रेस ने बूथ स्तर के अधिकारियों की मौतों के बाद कहा कि विशेष गहन समीक्षा (SIR) अभियान के…

Over 5,000 Congress workers from Jharkhand to take part in Delhi rally against 'vote chori'
Top StoriesNov 23, 2025

झारखंड से ५,००० से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता ‘वोट चोरी’ के खिलाफ दिल्ली में रैली में शामिल होंगे

रांची: झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महातो कमलेश ने रविवार को कहा कि अगले महीने दिल्ली के रामलीला…

Scroll to Top