Uttar Pradesh

झांसी में स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के लिए साथ आए सभी विभाग, जानिए क्या हुआ बदलाव?



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी. बुंदेलखंड को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए कई अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं. झांसी मंडल के तीनों जिलों के चयनित अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए समयबद्ध तय रणनीति के तहत स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन काम कर रहा है. यही नहीं, इसके नतीजे सामने दिखाई देने लगे हैं.

झांसी मंडल के तीनों जनपदों के चयनित 44 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की मौजूदा कमियों को दूर करने के लिए नोडल अफसरों को जिम्मेदारी देकर विभिन्न सरकारी विभागों की मदद ली जा रही है. इस रणनीति का असर दिखाई देने लगा है और झांसी मंडल की दो चिकित्सा इकाइयों को राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र भी हासिल हो गया है.

सभी विभागों में बनाया गया समन्वयझांसी मंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआसागर और जिला महिला अस्पताल ललितपुर को अभी पिछले दिनों राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र हासिल करने में सफलता मिली है. शेष बची इकाइयों में भी स्वास्थ्य सेवाएं और मूलभूत जरूरतें पूरी कर उनकी गुणवत्ता को बेहतर करने के प्रयास हो रहे हैं. बता दें कि अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, नगर विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग, उद्यान विभाग, जल संसाधन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य विभाग भी हैं, जिनके साथ समन्वय स्थापित कर किसी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल की बहुत सारी दिक्कतें दूर कर उनकी गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है.

छोटी समस्याओं पर भी दिया जा रहा ध्यानराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय समन्वयक आनंद चौबे ने बताया कि चिकित्सा इकाइयों में कई बार ऐसी छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं, जिन्हें विभागों से समन्वय स्थापित कर बेहद आसानी से दूर किया जा सकता है. स्वास्थ्य इकाइयों की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय पर जोर दिया जा रहा है. चयनित स्वास्थ्य इकाइयों के एक्यूएएस सर्टिफिकेशन की ओर भी समयबद्ध रणनीति पर काम चल रहा है और दो इकाइयों के सर्टिफिकेशन में सफलता भी मिल चुकी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Health Department, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 17:51 IST



Source link

You Missed

1.4 करोड़ लोगों के आधार हो गए बंद, जानें UIDAI ने क्यों और किन पर लिया एक्शन
Uttar PradeshSep 22, 2025

महोबा समाचार: 6 महीने में 6000 से ज्यादा कॉल, पुलिस पीछे पड़ी तो देने लगा धमकी, सनकी आशिक से तंग आकर रोडवेज लेडी कंडक्टर ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के महोबा में रोडवेज महिला परिचालक ने एक सनकी आशिक की हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या…

Scroll to Top